scorecardresearch
 

मारुति की एर्टिगा को टक्कर देने आ रही है होंडा की नई कार

अपनी कारों अमेज और सिटी की सफलता से उत्साहित जापानी कार कंपनी होंडा इस साल कई गाड़ियां उतारेगी लेकिन उनमें सबसे महत्वपूर्ण होगी मोबिलियो. यह दरअसल एक मल्टी परपस व्हीकल (एमपीवी) है और मारुति की लोकप्रिय एर्टिगा का मुकाबला करेगी.

Advertisement
X

अपनी कारों अमेज और सिटी की सफलता से उत्साहित जापानी कार कंपनी होंडा इस साल कई गाड़ियां उतारेगी लेकिन उनमें सबसे महत्वपूर्ण होगी मोबिलियो. यह दरअसल एक मल्टी परपस व्हीकल (एमपीवी) है और मारुति की लोकप्रिय एर्टिगा का मुकाबला करेगी.

Advertisement

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड अगले महीने होने वाले ऑटो एक्सपो में कई कारें प्रदर्शित करेगी और उसमें यह मोबिलियो भी होगी. यह होंडा का पहला एमपीवी होगा और उसकी लोकप्रिय कार ब्रियो के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा. यह इस साल के मध्य में लॉन्‍च होगा और इसे भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

इस कार को हाल में इंडोनेशिया में प्रदर्शित किया गया था. इसे ब्रियो से थोड़ा अलग रखा गया है लेकि इसका अगला हिस्सा उससे कुछ मिलता जुलता है. उसके ग्रिल को थोड़ा संवारा गया है और इसके अगले हिस्से को थोड़ा पतला भी बनाया गया है.

इसके विडों को बेहतर बनाया गया है और बॉडी में एक कट भी दिया गया है जो आपका ध्यान खींचेगा. इसके पिछले हिस्से को फ्लोटिंग डिजाइन दिया गया है. यह गाड़ी 15 इंच व्हील के कारण बड़ी दिखती है. पीछे से देखने में यह वाकई बहुत खूबसूरत दिखती है. इसकी टेल लाइट बड़ी है और दूर से चमकती है.

Advertisement

दिल्ली में इसकी कीमत 6 से 9 लाख रुपये तक हो सकती है लेकिन होंडा ने जिस तरह से बहुत कम दाम में सिटी को उतारा उसे देखते हुए कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है. यह एमपीवी पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजनों से लैस होगा. उम्मीद है कि यह उतना ही माइलेज देगा जितना अमेज देती है. इसके अलावा होंडा एक नई विजन कार भी ऑटो एक्सपो में उतारेगी.

Advertisement
Advertisement