scorecardresearch
 

बेटी को दूर कर अपने बिजनेस को ऐसे चलाएंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका में प्रसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप अपनी पूरी संपत्ति को ट्रस्ट में शिफ्ट करने की योजना पर काम कर रहे हैं. राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अपनी पहली प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा कि भले अमेरिकी संविधान से उनके ऊपर अपने कारोबार से अलग होने की बाध्यता नहीं है, वह ऐसा महज इसलिए कर रहे हैं जिससे कोई उनपर उंगली न उठा सके.

Advertisement
X
बेटी इवानका को बिजनेस से दूर किया और बेटों को दी कंपनी की कमान
बेटी इवानका को बिजनेस से दूर किया और बेटों को दी कंपनी की कमान

अमेरिका में प्रसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप अपनी पूरी संपत्ति को ट्रस्ट में शिफ्ट करने की योजना पर काम कर रहे हैं. राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अपनी पहली प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा कि भले अमेरिकी संविधान से उनके ऊपर अपने कारोबार से अलग होने की बाध्यता नहीं है, वह ऐसा महज इसलिए कर रहे हैं जिससे कोई उनपर उंगली न उठा सके.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दोनों बेटों के हवाले ट्रंप समूह को करते हुए कहा कि बतौर कारोबारी वह अपनी कंपनी को बेहतर ढ़ंग से चला सकते हैं और साथ ही अमेरिका की सरकार को चला सकते हैं. लेकिन देश के हितों को आगे रखते हुए वह अपनी कंपनी से नाता पूरी तरह से तोड़ लेंगे. यह जिम्मेदारी उनके बेटे डॉन और एरिक संभालेंगे. उनके साथ कंपनी के पुराने कर्मचारी एलेन विसेलबर्ग की भी कंपनी के फैसले में अहम भूमिका रहेगी.

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यह प्रावधान भी किया है कि उनके कार्यकाल तक उनके बेटे भी कंपनी संबंधित किसी फैसले पर उनकी राय नहीं लेंगे और न ही कभी कंपनी के किसी मसले को उनके सामने लाएंगे. ट्रंप ने अपनी कंपनी में एक एथिक्स एवाइजर को भी रखा है जिसका काम उनके कार्यकाल के दौरान सिर्फ यह देखने का होगा कि उनकी कंपनी ने कभी उनके राष्ट्रपति पद का फायदा तो नहीं उठाया.

Advertisement

हालांकि, ट्रंप ने अपनी इकलौती बेटी इवान्का को कंपनी से पूरी तरह से अलग कर दिया है. ट्रंप के राष्ट्रपति पद के दौरान उनकी बेटी महज बच्चों का पालन¬ पोशण करेंगी.

डोनाल्ड ट्रंप का दावा रहा है कि वह एक बहुत ही सफल बिजनेसमैन हैं. पिता से फैमिली बिजनेस की कमान मिलने के बाद ट्रंप ने उसे सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का काम किया है. ट्रंप के जारी कागजातों के मुताबिक दुनियाभर में कम से कम 515 कंपनियां में वह पार्टनर, चेयरमैन, ट्रस्टी या सदस्य के तौर पर हैं. इनमें से ज्यादातर कंपनियां उनके रियल एस्टेट साम्राज्य से जुड़ी हैं जो अमेरिका के न्यूयार्क स्टेट से लेकर पनामा, इस्तानबुल, मुंबई, पुर्तोरिको और दुबई में फैला हुआ है.

Advertisement
Advertisement