भारतीय परंपरा में सोने को बहुत महत्व दिया गया है. दिवाली और धनतेरस पर तो
खासतौर पर इसकी खरीद शुभ मानी जाती है. लेकिन अक्सर सोने में गड़बड़ी की
शिकायत भी मिलती है. ऐसे में सोने की शुद्धता का पता लगाने के तरीके की
जानकारी होनी जरूरी है.
सोने की पहचान को लेकर अब डरने की जरूरत नहीं है. अब आप भी कुछ बातों का ध्यान रखकर आसानी से असली सोने को पहचान सकते है. आइए जानते है असली सोने को पहचानने के ये अचूक टिप्स -
हॉलमार्क ज्वैलरी ही खरीदें
अगर नकली सोने की खरीदारी से बचना चाहते हैं तो हमेशा हॉलमार्क ज्वैलरी ही खरीदें. हॉलमार्क या स्टैंडर्ड मार्क सोने की ज्वैलरी के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा प्रदान किया जाता है. लेकिन ऐसे में यह देखना भी जरूरी है कि कहीं हॉलमार्क नकली तो नहीं? ध्यान रखें कि असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान बना होता है. साथ ही हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है.
एसिड टेस्ट से पहचानें
यह बहुत ही विश्वसनीय और कारगर तरीका साबित होता है, जब आप खुद से असली सोने के बारे में पता लगाना चाहते हैं. इसके लिए आप पिन से सोने पर हल्का सा खरोच (स्क्रैच करें) लगाएं और फिर उस खरोच पर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डालें. अगर वह सोना नकली होगा तो सोना तुरंत ही हरा हो जायेगा और अगर आप का सोना असली है तो इसके रंग में कोई अंतर नहीं आएगा.
मैग्नेट टेस्ट विश्वसनीय तरीका
जब भी आप सोना खरीदने जाए, अपने साथ स्ट्रॉंग चुंबक लेकर जाएं. याद रखें कि असली सोना कभी भी चुंबक पर चिपकता नहीं है और अगर सोना थोड़ा-सा भी चुंबक के प्रति आकर्षित हो तो समझ जाएं कि कोई दिक्कत है और इसे खरीदने से बचें.
पानी में डुबाे कर देखें
शायद ही आपको पता हो कि सोना कभी भी पानी पर तैरता नहीं है, बल्कि डूब जाता है. अगर आपको असली सोना पहचानना हो तो एक ग्लास पानी में सोने को डुबोएं. अगर सोना पूरी तरह डूब जाता है तो वह असली होगा. अगर यह पानी की सतह पर तैरने लगे तो समझ जाएं कि यह नकली है.
सोने की कीमत पहचानें
सोने की कीमत उसके कैरेट के हिसाब से तय की जाती है. कैरेट जितना ज्यादा होगा सोना उतना महंगा होगा. हम सोना 24 कैरेट और ज्वैलरी 22 कैरेट खरीदते हैं, जिसकी कीमत बहुत कम होती है. अगर आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता करनी है तो 24 कैरेट सोने के भाव में 24 का भाग दें और 22 से गुणा करें इससे आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता चल जाएगी.
विश्वसनीय दुकानों से खरीदें
अगर आपको फिर भी ठगे जाने की डर हो तो हमेशा विश्वसनीय दुकान से ही सोना खरीदें. इसके लिए बड़े शोरुम और पॉपुलर दुकानों पर भरोसा किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े शोरुम आपको सोने के असली होने को लेकर पूरे जरूरी दस्तावेज देते हैं. जिससे आप जब इसे बेचने भी जाते है तो आपको ज्यादा नुकसान नहीं होता. इसके अलावा सोने के खनक पर भी ध्यान दें. असली सोने की खनक भारी होती है जबकि नकली सोना लोहे के गिरने जैसी आवाज देता है.