scorecardresearch
 

नौकरी बदलने पर ऐसे ऑनलाइन ट्रांसफर करें PF

नौकरी बदलने पर सबसे बड़ी समस्या होती है भविष्य निधि‍ यानी PF को ट्रांसफर कराना. लेकिन अब आप अपने PF को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. क्योंकि अब PF को पेपरवर्क से मुक्त करके ऑनलाइन कर दिया गया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

नौकरी बदलने पर सबसे बड़ी समस्या होती है भविष्य निधि‍ यानी PF को ट्रांसफर कराना. लेकिन अब आप अपने PF को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं. क्योंकि अब PF को पेपरवर्क से मुक्त करके ऑनलाइन कर दिया गया है.

Advertisement

इसके लिए बकायदा वेबसाइट भी बनाई गई है, जिस पर जाकर आप अपनी योग्यता भी चेक कर सकते है. इस वेबसाइट (http://memberclaims.epfoservices.in/check_eligibility.php) में पीएफ से जुड़ी अन्य जानकारियां भी मौजूद रहेंगी. इसमें कुछ इस तरह नए अकाउंट के लिए आवेदन किया जा सकता है...

नया अकाउंट खोलना
पीएफ के ट्रांसफर के लिए सबसे पहले EPFO वेबसाइट पर उसे रजिस्टर करें. जिसके लिए मोबाइल नंबर, पहचान पत्र और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स आदि की जरूरत होगी.

मेंबर क्लेम
इसमें ईपीएफओ मेंबर क्लेम पोर्टल को चुनें. जिसमें आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट्स और पहचान पत्र की जांच होती है. और सब कुछ सही होने पर मेंबर पोर्टल खुल जाता है.

ट्रांसफर क्लेम
इसमें आपके पीएफ को ट्रांसफर के लिए तीन भागों में बांटा गया है. पार्टए में पर्सनल जानकारी के बारे में पूछा जाता है. उसके बाद पार्ट-बी आता है जिसमें पीएफ का अकाउंट नंबर और पूर्व संस्थान की जानकारी बतानी पड़ती है. उसके बाद आता है पार्ट-सी जिसमें आपके नए संस्थान के बारे में पूछा जाता है.

Advertisement
Advertisement