बैंकिंग संस्थान एचएसबीसी ने कहा है कि ह ब्राजील व तुर्की में अपना कारोबार बंद करते हुए लगभग 50,000 नौकरियों की छंटनी करेगा. इसके साथ ही कंपनी अपने मुख्यालय को एशिया में कहीं स्थानांतरित करने की योजना बना रही है. दरअसल यूरोप के इस सबसे बड़े बैंक ने ढाई साल में अपनी सालाना लागत में पांच अरब डालर तक की कमी करने का लक्ष्य रखा है. बैंक ऐसा इसलिए कर रहा है कि उसे आने वाले दिनों में एशिया के बाजारों पर मजबूत पकड़ बनानी है.
बैंक का कहना है कि दुनिया भर में अपने कर्मचारियों की संख्या में 22000 से 25000 तक की कमी करने जा रहा है. इसके अलावा तुर्की व ब्राजील में कारोबार की बिक्री से 25,000 और रोजगार कम करने की योजना है. हालांकि इन कर्मचारियों में से सारे या आंशिक को भावी या संभावित क्रेता रख सकते हैं. इस कटौती से बैंक एशियाई देशों में खुद को मजबूत करने की कोशिश करेगा.
बाजार मूल्य के लिहाज से यूरोप के इस सबसे बड़े बैंक ने एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में परिचालन 150 साल पहले शुरू किया था. उल्लेखनीय है कि एचएसबीसी का एशिया भर में अच्छी उपस्थिति है. बैंक का का कहना है कि उसकी तुर्की व ब्राजील में अपना कारोबार बेचने की योजना है. लंदन स्थित इस बैंक का कहना है कि भावी वृद्धि संभावनाओं के लिए संसाधनों के इस्तेमाल के उद्देश्य से वह अपने व्यापार पोर्टफोलियो में व्यापक पुनर्गठन करेगा.