स्मार्टफोन कंपनी एचटीसी ने भारतीय बाजार के लिए अपना सबसे महंगा फोन HTC One Max पेश किया. इसका अधिकतम खुदरा मूल्य 61,490 रुपये है.
एचटीसी इंडिया के कंट्री हेड फैजल सिद्दिकी ने संवाददाताओं से कहा कि बाजार में यह फोन 56,490 रुपये के पेशकश मूल्य पर उपलब्ध होगा. कंपनी यह फोन छह महीनों की समान मासिक किस्त (ईएमआई) योजना के साथ भी बेचेगी. HTC One Max में 5.9 इंच की फुल एचडी (1080 पिक्सल) स्क्रीन है और इसका वजन मात्र 217 ग्राम है.
यह 16 जीबी और 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ मिलेगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है. HTC One Max खरीदने वालों को कंपनी की ओर से गूगल ड्राइव पर 50जीबी फ्री स्पेस भी दिया जाएगा.
इस फोन में 3300 mAh की दमदार बैट्री लगी है जो इसके आकार के हिसाब से अच्छी है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इस फोन से 3जी नेटवर्क पर 25 घंटे तक का टॉक टाइम मिलता है जबकि 585 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम मिलता है.
एचटीसी वन मैक्स का डिजाइन कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एचटीसी वन जैसा ही है. एचटीसी ने पहली बार अपने किसी फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल किया है. इसे फोन के पीछे की तरफ लगाया गया है. इसकी सहायता से फोन को न सिर्फ अनलॉक किया जा सकता है बल्कि कई ऐप्प भी इसके जरिए ओपन की जा सकती हैं. फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास वाली सुपर LCD3. कैपेसिटिव टच स्क्रीन लगी है जो लगभग स्क्रैच प्रूफ है.
फोन के मुख्य फीचर्स...
- 5.9 इंच की फुल एचडी स्क्रीन
- 1.7GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 600 प्रोसेसर
- 2 जीबी रैम
- एंड्रॉयड 4.3 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम
- 2.0 अल्ट्रा पिक्सल मेन कैमरा