scorecardresearch
 

Huawei के ग्राहकों को राहत: अमेरिका ने चीनी टेक कंपनी पर रोक का फैसला 90 दिन टाला

अमेरिका ने चीनी टेक कंपनी हुआवे पर लगाई गई रोक के फैसले को फिलहाल 90 दिन के  लिए टाल दिया है. इससे दुनिया भर में हुवावे के लाखों ग्राहकों को काफी राहत मिली है.

Advertisement
X
हुवावे के ग्राहकों को राहत
हुवावे के ग्राहकों को राहत

Advertisement

अमेरिका के अधिकारियों ने चीन की टेक कंपनी हुआवे पर लगाई गई रोक के फैसले को फिलहाल 90 दिन के लिए टाल दिया है. इससे दुनिया भर में हुवावे के लाखों ग्राहकों को काफी राहत मिली है, क्योंकि इस रोक के बाद गूगल ने भी हुवावे फोन पर एंड्रॉयड का लाइसेंस कैंसिल कर दिया था.

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यह स्थगन बड़े पैमाने पर होने वाली उठापटक से बचने के लिये दिया गया है. ट्रंप प्रशासन के कॉमर्स मिनिस्ट्री द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि यह स्थगन अस्थाई है और इससे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर कंपनी पर लगाई गई रोक के फैसले में कोई बदलाव नहीं आएगा.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से अमेरिका और चीन की प्रौद्योगिकी कंपनियों पर गहरा असर होगा. अमेरिका हुआवे को अस्थाई लाइसेंस प्रदान करेगा जिससे कि वह अमेरिकी कंपनियों के साथ व्यावसाय को जारी रख सकें.

Advertisement

गौरतलब है कि चीनी टेक कंपनी हुआवे के सितारे इस वक्त गर्दिश में नजर आ रहे हैं. खास कर कंपनी को अमेरिका में काफी सेटबैक मिल रहा है. अमेरिकी सरकार को लगता है कि चीनी कंपनी हुआवे अमेरिका की जासूसी के लिए चीनी सरकार के एजेंट के तौर पर काम कर रही है और इस वजह से अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप ने हुआवे के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं.

अमेरिका में हुआवे को बैन करने के बाद Google ने हुआवे से एंड्रॉयड का लाइसेंस कैंसिल कर दिया था. गूगल ने कहा था कि उसने हुआवे के लिए एंड्रॉयड का लाइसेंस खुद से कैंसिल नहीं किया है, बल्कि गूगल अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट के आदेश का पालन कर रही है.

गूगल के एक प्रवक्ता ने एक स्टेटमेंट में कहा था, ‘हम आदेश का पालन कर रहे हैं और इसे रिव्यू कर रहे हैं. गूगल प्ले प्रोटेक्ट और सिक्योरिटी प्रोटेक्शन हुआवे के मौजूदा स्मार्टफोन्स में दिए जाते रहेंगे.'

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने कहा, 'अस्थाई सामान्य लाइसेंस से ऑपरेटरों को व्यवसाय जारी रखने के लिये दूसरी व्यवस्था करने का समय मिल जाता है और विभाग जरूरी सेवाओं के लिये हुआवे के उपकरणों पर निर्भर अमेरिकी और विदेशी दूरसंचार कंपनियों के लिये उपयुक्त दीर्घकालिक उपाय कर सकेगा.'

Advertisement

संक्षेप में कहा जाये तो यह लाइसेंस टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को मौजूदा हुआवे मोबाइल फोन और ग्रामीण ब्राडबैंड नेटवर्क को जारी रखने की सुविधा देगा. उधर, हुआवे के संस्थापकों ने बीजिंग में कहा है कि अमेरिका कंपनी की ताकत को कम आंक रहा है.

हुआवेई के संस्थापक रेन झेंगफई ने कंपनी पर रोक लगाने के अमेरिका के प्रयासों के समक्ष कड़ा रुख अपनाते हुये कहा है कि अमेरिका कंपनी की ताकत को कम आंक रहा है. सीसीटीवी के मुताबिक रेन ने कहा, ‘अमेरिका के राजनीतिज्ञों के मौजूदा व्यवहार से लगता है कि वह हमारी ताकत को कम आंक रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि हुआवे के 5जी पर कोई असर नहीं होगा. जहां तक 5जी प्रौद्योगिकी की बात है अगले दो से तीन साल तक कोई हुआवे के बराबर नहीं पहुंच पाएंगे.

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप सरकार की तरफ से लगातार हुआवे पर दबाव बनाया गया है. इसकी वजह यह है कि अमेरिका को इस बात का डर है कि चीन सरकार अमेरिकी नेटवर्क की जासूसी करने के लिए हुआवे की मदद ले रही है.

अमेरिका और हुआवे की लड़ाई नई नहीं है. पिछले साल अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों ने हुआवे और ZTE के डिवाइस यूज करने को लेकर अगाह किया था और अमेरिकी पॉलिटिशियंस ने हुआवे को चीन सरकार का एक अंग करार दिया है.

Advertisement
Advertisement