एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर 1,059.14 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,018.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 5.53 फीसदी बढ़कर 7,973.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,555 करोड़ रुपये थी.
HUL के चेयरमैन हरीश मनवानी ने कहा, कमजोर बाजार वातावरण में हमने मात्रा के हिसाब से बेहतर तिमाही प्रदर्शन किया. साथ ही हमारे परिचालन लाभ में भी अच्छा खासा इजाफा हुआ. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 6,673.63 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,427.97 करोड़ रुपये था.