आमतौर पर कार कंपनियां त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को छूट आदि की पेशकश करती हैं. लेकिन इस बार कुछ उलट होने जा रहा है. इस त्योहारी सीजन में नई कार के खरीदारों को अपनी जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी होगी. हुंदै और जनरल मोटर्स ने रुपये के मूल्य में गिरावट और लागत में बढ़ोतरी के मद्देनजर अपने वाहनों के दाम में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसी तरह टाटा मोटर्स ने अपने यात्री तथा कॉमर्शियल वाहनों के दाम एक से डेढ़ प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति-सुजुकी अभी स्थिति का आकलन कर रही है.
हुंदै मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) ने कहा है कि वह अपने विभिन्न माडलों का दाम 1 अक्टूबर से 20,000 रुपये तक बढ़ाएगी. हालांकि कंपनी ने कुछ दिन पहले पेश कार ग्रैंड आई-10 की कीमत में बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया है. वहीं जनरल मोटर्स ने अपने सभी माडलों के दाम में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी का फैसला किया है. यह इस साल में कंपनी की चौथी मूल्यवृद्धि होगी.
टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘कंपनी ने मॉडल (पेट्रोल या डीजल) के आधार पर अपने यात्री तथा कॉमर्शियल वाहनों के दामों में 1 से 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला किया है.’ इससे पहले हुंदै मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने बयान में कहा, ‘हम 1 अक्टूबर से अपने सभी वाहनों के दाम में 4,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेंगे. हालांकि हाल में पेश की गयी हुंदै ग्रैंड में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी. कंपनी ने कुछ दिन पहले ही शुरुआती कीमत में यह कार पेश की है.’
कीमत बढ़ोतरी का कारण पूछने पर उन्होंने कहा, रुपये की विनिमय दर में गिरावट और मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी से हमारी लागत बढ़ गयी है. हमने सदैव अपने उत्पादों की कीमत कम रखी है, लेकिन अब हम दाम बढ़ाने पर मजबूर हैं.’ उल्लेखनीय है कि कंपनी देश में छोटी कार इयोन से लेकर हाई एंड स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) सांता फे तक की बिक्री कर रही है. जहां इयोन का दाम 2.85 लाख से 3.91 लाख रुपये के बीच है, वहीं सांता फे की कीमत 23.40 लाख से 26.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है. कंपनी के अन्य लोकप्रिय माडलों में आई10 का दाम 3.75 लाख से 4.56 लाख रुपये, आई20 का 4.85 लाख से 7.88 लाख रुपये है.
जनरल मोटर्स इंडिया ने इसी महीने अपने तीन माडलों बीट, सेल तथा एमयूबी एन्जाय के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ाए हैं. कंपनी ने कहा है कि वह अभी विभिन्न माडलों के दामों में डेढ़ प्रतिशत तक की और बढ़ोतरी करने जा रही है. जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी बालेंद्रन ने कहा कि हम विभिन्न माडलों के दाम 2,000 रुपये से 10,000 रुपये तक बढ़ाएंगे. कंपनी की एंट्री लेवल की कार स्पार्क का दाम 3.33 लाख से 4.16 लाख रुपये के बीच है. वहीं उसकी प्रीमियम सेडान क्रूज का दाम 13.88 लाख से 15.97 लाख रुपये है.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति-सुजुकी इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘हालांकि हम लागत वृद्धि के प्रभाव का आकलन कर रहे हैं लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे उपभोक्ताओं के लिए त्योहारी सीजन अच्छा रहे. मूल्यवृद्धि के बारे में हम विकल्पों पर विचार करते रहेंगे. वहीं होंडा कार्स इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी का फिलहाल कीमतों में बढ़ोतरी का कोई इरादा नहीं है. इससे पहले मंगलवार को टोयोटा-किर्लोस्कर मोटर ने अपने प्रमुख माडलों के दामों में 21 सितंबर से 24,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी.