हुंडई मोटर्स ने कहा कि 2015 की दूसरी तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 16.1 फीसदी कम रहा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कंपनी ने गुरुवार को कहा कि तिमाही में उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1,750 अरब वॉन (1.5 अरब डॉलर) रहा. यह अनुमान के मुताबिक है और संचालन लाभ में यह लगातार पांचवीं तिमाही की गिरावट है.
कंपनी आय एक साल पहले के मुकाबले 0.3 फीसदी बढ़कर 22,820 अरब वॉन रही, लेकिन शुद्ध लाभ 24 फीसदी घटकर 1,790 अरब वॉन रहा. कंपनी की वैश्विक बिक्री 2.8 फीसदी गिरावट के साथ 12,32,943 वाहनों की रही. कंपनी ने कहा कि जापानी मुद्रा येन तथा अन्य उभरते बाजारों की मुद्रा के अवमूल्यन के कारण कॉम्पटीशन बढ़ने के कारण वाहनों की बिक्री घटी है.
साल की पहली छमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 1.4 फीसदी घटकर 3,340 अरब वॉन और कुल आय 17.1 फीसदी घटकर 43,760 अरब वॉन रही. पहली छमाही में कंपनी ने सालाना आधार पर 3.2 फीसदी कम 24,15,777 वाहन बेचे.
इनपुट : आईएएनएस