हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) जनवरी से अपनी सभी कारों की कीमतों में 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. यह फैसला लागत बढ़ने और रुपये की विनिमय दर में गिरावट और ऊंची मुद्रास्फीति को देखते हुए किया जा रहा है.
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, 'प्रतिकूल बाजार परिस्थितियों के बीच रुपये की विनिमय दर में गिरावट और मुद्रास्फीति के दबाव में लागत लगातार बढ़ रही है. ऐसे में दाम बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया है.'
हुंडई सेंट्रो, आई10 से लेकर वेरना और सोनाटा जैसी कई मॉडल की कारें बेचती है. भारत में इनकी कीमत 2.89 लाख से 26.69 लाख रुपये तक हैं.