scorecardresearch
 

और रुलायेगा रुपया, महंगी हुई कारें

अगर आप त्यौहारों के वक्त एक कार घर लाने की सोच रहे हैं तो आपको कारों की बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ सकता है. टोयोटा और जनरल मोटर्स समेत ह्युंडई ने भी अपनी कारो की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
टोयोटा का लोगो
टोयोटा का लोगो

अगर आप त्यौहारों के वक्त एक कार घर लाने की सोच रहे हैं तो आपको कारों की बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ सकता है. टोयोटा और जनरल मोटर्स समेत ह्युंडई ने भी अपनी कारो की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है.

Advertisement

रुपया पहले ही बहुत रुला चुका है लेकिन अब इसका और ज्यादा असर धीरे-धीरे सामने आ रहा है. रुपये की गिरावट ने कार कंपनियों को कीमतें बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है. त्योहारों से कुछ दिन पहले ही कई कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. यानी अगर कोई महंगाई के बावजूद कार खरीदने की हिम्मत भी करे तो अब कार खरीदने के लिए जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

1. ह्युडंई ने अपनी सभी कारों पर 4 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक बढ़ाने का ऐलान किया है, लेकिन ये बढ़ोत्तरी हाल ही में लॉन्च हुई आई 10 ग्रांड पर लागू नहीं होगी.
2. जनरल मोटर्स ने भी अपनी कारों की कीमत 10 हज़ार रुपये तक बढ़ा दी है.
3. दोनों कंपनियों की बढ़ी हुई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू होंगी.
4. इससे पहले टोयोटा ने अपनी कारों की कीमत में 24 हज़ार रुपये तक का इजाफा किया था.

Advertisement

मंदी और फेस्टिवल सीजन करीब होने के बावजूद कंपनियों को कीमतें बढ़ानी पड़ी है. दरअसल इसके पीछे डॉलर के मुकाबले रुपये में आई गिरावट और इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी है. इससे पहले बढ़ती लागत और रुपये का हवाला देकर मर्सिडीज और ऑडी जैसी लग्जरी कार कंपनियां भी कीमतें बढ़ा चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement