गुरुवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई कि सभी पार्टियां बेहतर अर्थव्यवस्था के लिए मिल कर काम करेगी.
बजट सत्र के सुचारु संचालन के लिए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोले, 'मुझे उम्मीद है कि सभी राजनीतिक दल मिलकर अर्थ व्यवस्था की बेहतरी के लिए काम करेंगे.'
सरकार हेलीकॉप्टर सौदा, खाद्य उत्पादों की कीमतों में वृद्धि तथा अफजल गुरु को फांसी पर चढ़ाए जाने जैसे विवादित मुद्दों के कारण संसद के सुचारु संचालन में पहुंचने वाली बाधा से बचना चाहती है.
इस संसदीय सत्र में सरकार के पास विधायी कार्यों की लंबी सूची है, जिसमें वित्त विधेयकों के साथ ही कुल 55 विधेयक पेश किए जाने हैं.
सरकार इस सत्र में 16 नए विधेयक लाने वाली है तथा 35 विधेयकों पर बहस कराकर उन्हें पारित किया जाना है. नए विधेयकों में से भी कुछ विधेयक इसी सत्र में पारित किए जाने हैं.