नोटबंदी के बाद कालेधन को जेवरों में खपाए जाने की खबरों के बाद आयकर विभाग ने पहली बार महाराष्ट्र राज्य में सबसे बड़ी सर्च शुरू की है. मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र के 16 शहरों में 64 ज्वेलर्स की दुकानों में विभाग कैश रसीदों की जांच कर रहा है.
पुणे स्थित आयकर विभाग के मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे में 13 ज्वेलर्स, नागपुर में 9 ज्वेल्लर्स, नासिक में 7, ठाणे में 5, कल्याण में 5, सोलापुर में 5, अकोला में 4 ज्वेलर्स की दुकानों में सर्च एंड सर्वे किया गया, जिसमें हाई वैल्यू कैश डिपाजिट पर खास तौर से नजर है. बुधवार दोपहर को शुरू हुई ये कार्रवाई गुरुवार को भी जारी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग पुणे के कर्वे रोड स्थित रांका शोरूम में 30 करोड़ रुपये कैश डिपोसिट के सारे बिल्स खंगाल रहा है. इसके अलावा निगड़ी स्थित सोनीग्राह के दो शॉप्स पर भी आयकर विभाग के अधिकारी ने सर्च और सर्वे किया.
इस बाबत रांका ज्वेलर्स के मालिक फतेहचंद रांका ने आजतक से बातचीत में कहा कि उनके शोरूम से हुए सारे ट्रांजैक्शन बिलकुल सही हैं. उसमें कुछ भी गलत नहीं मिलेगा. आयकर विभाग के लोग सिर्फ एकाउंट्स वेरीफाई करने आए हैं, तीस करोड़ रुपये की बात जो कही जा रही है, वह सरासर गलत है.