scorecardresearch
 

कालेधन पर लगाम के लिए महाराष्ट्र में ज्वेलर्स पर आयकर विभाग की नजर

नोटबंदी के बाद कालेधन को जेवरों में खपाए जाने की खबरों के बाद आयकर विभाग ने पहली बार महाराष्ट्र राज्य में सबसे बड़ी सर्च शुरू की है. मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र के 16 शहरों में 64 ज्वेलर्स की दुकानों में विभाग कैश रसीदों की जांच कर रहा है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के 16 शहरों में 64 ज्वेलर्स की दुकानों पर आयकर का सर्च
महाराष्ट्र के 16 शहरों में 64 ज्वेलर्स की दुकानों पर आयकर का सर्च

Advertisement

नोटबंदी के बाद कालेधन को जेवरों में खपाए जाने की खबरों के बाद आयकर विभाग ने पहली बार महाराष्ट्र राज्य में सबसे बड़ी सर्च शुरू की है. मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र के 16 शहरों में 64 ज्वेलर्स की दुकानों में विभाग कैश रसीदों की जांच कर रहा है.

पुणे स्थित आयकर विभाग के मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे में 13 ज्वेलर्स, नागपुर में 9 ज्वेल्लर्स, नासिक में 7, ठाणे में 5, कल्याण में 5, सोलापुर में 5, अकोला में 4 ज्वेलर्स की दुकानों में सर्च एंड सर्वे किया गया, जिसमें हाई वैल्यू कैश डिपाजिट पर खास तौर से नजर है. बुधवार दोपहर को शुरू हुई ये कार्रवाई गुरुवार को भी जारी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग पुणे के कर्वे रोड स्थित रांका शोरूम में 30 करोड़ रुपये कैश डिपोसिट के सारे बिल्स खंगाल रहा है. इसके अलावा निगड़ी स्थित सोनीग्राह के दो शॉप्स पर भी आयकर विभाग के अधिकारी ने सर्च और सर्वे किया.

Advertisement

इस बाबत रांका ज्वेलर्स के मालिक फतेहचंद रांका ने आजतक से बातचीत में कहा कि उनके शोरूम से हुए सारे ट्रांजैक्शन बिलकुल सही हैं. उसमें कुछ भी गलत नहीं मिलेगा. आयकर विभाग के लोग सिर्फ एकाउंट्स वेरीफाई करने आए हैं, तीस करोड़ रुपये की बात जो कही जा रही है, वह सरासर गलत है.

Advertisement
Advertisement