scorecardresearch
 

ICICI बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर में की कटौती

नई सरकार आने से पहले ही आम लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने सीमित अवधि के लिए होम लोन की ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है.

Advertisement
X

नई सरकार आने से पहले ही आम लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने सीमित अवधि के लिए होम लोन की ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है.

Advertisement

आईसीआईसीआई बैंक 15 मई और 30 जून के बीच 75 लाख रुपये तक के होम लोन 10.15 प्रतिशत की ब्याज दर पर देगा. एसबीआई इसी दर पर होम लोन की पेशकश करता है.

चंदा कोचर की अगुवाई वाले आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, महिला ग्राहकों के लिए बैंक 75 लाख रुपये तक के होम लोन की पेशकश 10.10 प्रतिशत ब्याज दर पर करेगा. बैंक ने कहा कि 75 लाख रुपये से ऊपर का होम लोन 10.50 और 11.25 प्रतिशत के बीच ब्याज दर पर उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement