आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिए रेल टिकटों की बिक्री करने के लिए बुधवार को रेलवे के ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी के साथ गठबंधन किया.
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने बयान में कहा कि वह जल्द ही अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन और प्रीपेड डिजिटल वॉलेट पर रेल टिकटों की बुकिंग की सुविधा शुरू करेगा.
उपभोक्ताओं को सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद उन्हें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
बयान में यह भी कहा गया है कि यह सुविधा आईसीआईसीआई के ग्राहकों तक सीमित नहीं है. यानी अगर आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक नहीं भी हैं, तो भी आप इस बैंक की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करके किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.