scorecardresearch
 

ईरान के साथ आयात-निर्यात का ट्रांजेक्‍शन करेगा IDBI बैंक, सरकार ने दी जिम्‍मेदारी

ईरान के साथ आयात और निर्यात से जुड़े ट्रांजेक्‍शन को संभालने की जिम्‍मेदारी IDBI बैंक को मिली है.

Advertisement
X
ईरान के साथ आयात-निर्यात का ट्रांजेक्‍शन करेगा IDBI बैंक
ईरान के साथ आयात-निर्यात का ट्रांजेक्‍शन करेगा IDBI बैंक

Advertisement

पब्‍लिक सेक्‍टर के IDBI बैंक को ईरान के साथ आयात और निर्यात से जुड़े लेनदेन को संभालने की जिम्मेदारी मिली है. इसके लिए सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है. इससे पहले जब ईरान पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए थे तब रुपया लेनदेन के लिए यूको बैंक को जिम्‍मेदारी दी गई थी. ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच सरकार के इस कदम से द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार के इस कदम से यूको बैंक और आईडीबीआई बैंक के बीच खुद को ग्राहकों के अनुरूप बनाने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुरू होगी और इससे निर्यातकों-आयातकों को लाभ मिलेगा. बता दें कि पिछले साल मई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ 2015 के परमाणु समझौते से अलग कर लिया था. इसके बाद ईरान के खिलाफ एक बार फिर से कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए गए. ईरान के खिलाफ कुछ प्रतिबंध अगस्त 2018 में लागू हो गए थे जबकि तेल और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े प्रतिबंध चार नवंबर 2018 से अमल में आए.

Advertisement

भारत-ईरान का कारोबारी रिश्‍ता

अगर भारत और ईरान के बीच कारोबार की बात करें तो द्विपक्षीय व्यापार 2017-18 में बढ़कर 13.8 अरब डॉलर रहा. वहीं 2016-17 में व्‍यापार 12.9 अरब डॉलर के करीब रहा था. हालांकि भारत का ईरान को निर्यात सिर्फ 2.5 अरब डॉलर का रहा है. भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति करने वाला ईरान तीसरा सबसे बड़ा देश है. पहले और दूसरे स्‍थान पर क्रमश: सऊदी अरब और इराक आते हैं. हालांकि साल 2010-11 तक भारत को ईरान दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता था. लेकिन पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के चलते इसमें गिरावट आई. साल 2013-14 और 2014-15 में भारत ने ईरान से क्रमश : 1.1 करोड़ टन और 1.09 करोड़ टन कच्चा तेल खरीदा था.

बैंक ने मंगाए आवेदन

बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के स्वामित्व वाले आईडीबीआई बैंक ने दो उप-प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. बैंक ने एक विज्ञापन जारी किया है.  इस विज्ञापन में बताया गया है कि बैंक के मौजूदा दो उप प्रबंध निदेशक के. पी. नायर और जी. एम. यडवाडकर जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं.  नए उप प्रबंध निदेशकों को 3  साल के लिए नियुक्त किया जाएगा. उनका कार्यकाल 2 साल के लिए या 60 साल की उम्र तक और बढ़ाया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement