scorecardresearch
 

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने सस्ती की रोमिंग की कॉल दरें

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी नेशनल रोमिंग की दरों में कटौती की है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी नेशनल रोमिंग की दरों में कटौती की है. 

Advertisement

अब रोमिंग के दौरान वोडाफोन और आइडिया की कॉल दरें 40 फीसदी तक कम हो जाएंगी. वोडाफोन के ग्राहकों को अब नेशनल रोमिंग के दौरान लोकल इनकमिंग कॉल के लिए 20 फीसदी, एसटीडी इनकमिंग के लिए 23 फीसदी और SMS के लिए 75 फीसदी कम पैसे चुकाने होंगे. दरों में कटौती ट्राई की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर की गई है.

आइडिया ने भी अपनी रोमिंग की दरों में भी यही कटौती की है. नई दरें 1 मई से लागू हो जाएंगी, जिसका फायदा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के कस्टमरों को मिलेगा.

एयरटेल ने भी सस्ती की रोमिंग
आइडिया और वोडाफोन के बाद एयरटेल ने भी रोमिंग दरें कम करने का ऐलान कर दिया. रोमिंग सस्ती होने के बाद एयरटेल कस्टमरों को आउटगोइंग लोकल SMS 75 फीसदी तक सस्ते पड़ेंगे. रोमिंग में इनकमिंग कॉल्स 40 फीसदी तक सस्ती हो जाएगी. आउटगोइंग इंटरसर्कल कॉल रेट 23 फीसदी तक और आउटगोइंग लोकल कॉल्स रेट 20 फीसदी तक कम हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement