भारत की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने दुनिया में नंबर-1 सहकारी संस्था होने का गौरव प्राप्त कर लिया है. कंपनी प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद पर कारोबार करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी 300 सहकारी संस्थाओं में टॉप पर आ चुकी है.
कनाडा के क्यूबा में हाल ही आयोजित एक अंरराष्ट्रीय समिट में 2014 वर्ल्ड कोऑपरेटिव मॉनिटर नाम से जारी एक रिपोर्ट में इस रैकिंग पर पब्लिश किया गया है. रिपोर्ट में दुनिया के 63 देशों की 523 सहकारी संस्थाओं के सर्वेक्षण में इफको का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद पर कारोबार उच्चतम पाया गया.
साल 2012 में टर्नओवर के आधार पर संकलित की गई इस रैंकिंग में 4.65 बिलियन डॉलर के अपने कारोबार के साथ इफको 116वें स्थान पर थी, जबकि 2014 में कंपनी 110वें स्थान पर पहुंच गई है. इसी मापदंड के आधार पर तैयार कृषि और खाद्य उद्योग के क्षेत्र की शीर्ष 30 सहकारी समितियों में इफको 27वें स्थान पर रही.
गौरतलब है कि देशभर में सिर्फ इफको ही ऐसी सहकारी संस्था है, जो इस क्षेत्र की टॉप 300 सहकारी संस्थाओं में शामिल है. हाल ही कंपनी ने एक लंबे अंतराल के बाद आईसीए के ग्लोबल बोर्ड के लिए सीट जीतकर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता के क्षेत्र में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. कंपनी की उपलब्धियों पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा है कि यह कंपनी के मेहनती कर्मचारियों के प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी सहकारी समितियों और भारतीय किसानों की बेहतरी की दिशा में काम करना जारी रखेगी.