scorecardresearch
 

बढ़ी उर्वरकों की बिक्री, 29 हजार करोड़ रुपये हुआ इफ्को का कारोबार

उर्वरकों की बढ़ी ब्रिकी की वजह से देश की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारिता कंपनियों में एक इफ्को का कारोबार वित्त वर्ष 2015-16 में 17.40 फीसदी बढ़कर 29 हजार करोड़ रुपये हो गया है.

Advertisement
X
सब्सिडी बकाये के बावजूद बढ़ी उर्वरक की बिक्री
सब्सिडी बकाये के बावजूद बढ़ी उर्वरक की बिक्री

Advertisement

उर्वरकों की बढ़ी ब्रिकी की वजह से देश की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारिता कंपनियों में एक इफ्को का कारोबार वित्त वर्ष 2015-16 में 17.40 फीसदी बढ़कर 29 हजार करोड़ रुपये हो गया है. बीते वित्त वर्ष में इसका कारोबार 24,500 करोड़ रुपये का था.

130 लाख टन हुई उर्वरकों की बिक्री
कुल उर्वरकों की बिक्री वर्ष 2015-16 में बढ़कर 130 लाख टन हो गई. इसमें 78.7 लाख टन यूरिया की बिक्री शामिल है. पिछले वित्त वर्ष में उर्वरकों की कुल बिक्री 111 लाख टन की हुई थी. इफ्को के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने बताया कि सब्सिडी बकाये में बढ़त जो करीब 8,500 करोड़ रुपये का है के बावजूद इफ्को का कारोबार उसके कुल सक्षम प्रदर्शन के कारण बढ़ा है.

पिछले वर्ष सब्सिडी बकाया था 7,500 करोड़
पिछले वर्ष इफ्को का सब्सिडी बकाया 7,500 करोड़ रुपये का था. वित्तवर्ष 2015-16 में इफ्को का कारोबार बढ़कर 29 हजार करोड़ रुपये का हो गया. यह कारोबार वर्ष 2014-15 में 24,500 करोड़ रुपये का हुआ था.

Advertisement
Advertisement