अंतरराष्ट्रीय को-ऑपरेटिव गठबंधन के बोर्ड के लिए हुए चुनाव में इफको के आदित्य यादव चुने गए हैं. उन्हें कुल 136 वोट मिले.
आदित्य यादव को मिली जीत इफको के लिए एक बड़ी सफलता है. आदित्य इफको में निदेशक के पद पर थे.
आईसीए बोर्ड के लिए हुए चुनाव में आदित्य ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 136 वोट मिले, जबकि उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी नाइजीरिया के जोसेफ एडकेले 72 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे.
इस चुनाव में इफको के आदित्य के मुकाबले यूरोप, अमेरिका, एशिया और अफ्रीका के प्रतिद्वंदी मैदान में थे. लेकिन आदित्य ने सबको पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली.