scorecardresearch
 

मकान खरीदने वालों को बचाएंगे PM मोदी

मकान बनाने वाले बिल्डरों की खराब छवि को ध्यान में रखते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बिल्डरों से मकान खरीदने वालों की सुरक्षा का वादा किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बारे में एक विधेयक संसद के मानसून सत्र में आगे बढ़ाया जायेगा.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मकान बनाने वाले बिल्डरों की खराब छवि को ध्यान में रखते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बिल्डरों से मकान खरीदने वालों की सुरक्षा का वादा किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बारे में एक विधेयक संसद के मानसून सत्र में आगे बढ़ाया जायेगा.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि शहरों की विकास योजनाओं के बारे में समग्र दृष्टि का अभाव रहता है.

शहरों का विस्तार वहां के प्रशासक नहीं बल्कि बिल्डर करते हैं. हमारे देश में चाहे-अनचाहे बिल्डर लॉबी की छवि अच्छी नहीं है. मोदी ने गुरुवार को यहां शहरी विकास से जुड़ी तीन योजनाओं की शुरुआत के अवसर पर ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उपभोक्ता संरक्षण को लेकर काफी संवेदनशील है.

एक गरीब आदमी अपनी पूरी बचत को मकान खरीदने में लगा देता है, लेकिन जब उसके साथ धोखा होता है तो वह सब कुछ गंवा बैठता है. ऐसे गरीब और छोटे उपभोक्ता को बचाने के लिये संसद में एक विधेयक लाया गया है. इस विधेयक को संसद के आगामी सत्र में पारित कराने के प्रयास किये जायेंगे.

गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर तीन सप्ताह तक चलेगा.

Advertisement
Advertisement