scorecardresearch
 

IMF ने 2018 में भारत के ग्रोथ अनुमान को बरकरार रखा, घटेगी चीन की रफ्तार

IMF ने साल 2018 में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपने पहले के ग्रोथ अनुमान को बरकरार रखा है, हालांकि 2019 के अनुमान में मामूली कटौती की गई है. आईएमफ के अनुसार चीन की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ दर में मामूली गिरावट आ सकती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (IMF) ने साल 2018 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के ग्रोथ अनुमान को 7.3 फीसदी पर बरकरार रखा है, जबकि साल 2019 के लिए ग्रोथ अनुमान में मामूली कटौती की गई है. आईएमएफ के अनुसार, इस दौरान चीन के ग्रोथ रेट में गिरावट आएगी.

आईएमएफ ने कहा है कि साल 2019 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहेगी. गौरतलब है कि साल 2017 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6.7 फीसदी की वृद्धि हुई थी.

आईएमएफ ने अप्रैल में अनुमान जारी किया था कि 2019 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी. आईएमएफ के अनुसार, चीन की ग्रोथ रेट साल 2019 के 6.9 से घटकर साल 2018 में 6.6 फीसदी और 2019 में 6.2 फीसदी ही रह जाएगी.

सबसे तेज बढ़ेगा भारत

इतने ग्रोथ रेट पर भी भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज रहेगी. साल 2018 में भारत की ग्रोथ दर चीन से 0.7 फीसदी और 2019 में 1.2 फीसदी ज्यादा रह सकती है. साल 2017 में चीन सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था था और उसकी ग्रोथ रेट भारत से 0.2 फीसदी ज्यादा थी.

Advertisement

आईएमएफ ने इसके पहले अप्रैल में जारी अपने ग्रोथ अनुमान की तुलना में भारत और चीन दोनों का अनुमान थोड़ा कम कर दिया है. अमेरिका से जारी ट्रेड वार की वजह से चीन का अनुमान घटाया गया है.

IMF की नवीनतम इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा गया है, 'साल 2018 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.3 फीसदी की बढ़त होने का अनुमान है और 2019 में ग्रोथ रेट 7.4 फीसदी रह सकती है.'

Advertisement
Advertisement