scorecardresearch
 

29 से 31 मार्च तक छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे इनकम टैक्स ऑफ‍िस, ITR भरने का आख‍िरी मौका

असेसमेंट इयर 2016-17 और 2017-18 के लिए क्रमश: रिवाइज्ड और बिलेटेड रिटर्न भरने के लिए आपके पास अब चार दिन का समय है. टैक्सपेयर्स की खातिर आयकर विभाग छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा. 

Advertisement
X
आयकर विभाग
आयकर विभाग

Advertisement

असेसमेंट इयर 2016-17 और 2017-18 के लिए क्रमश: रिवाइज्ड और बिलेटेड रिटर्न भरने के लिए आपके पास अब चार दिन का समय है. टैक्सपेयर्स की खातिर आयकर विभाग छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा.  

सरकार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. सभी ऑफिस और आयकर सेवा कार्यालय 31 मार्च तक खुले रहेंगे. बता दें कि 29 मार्च से 31 मार्च तक ज्यादातर सरकारी विभागों में त्योहारों और वीकेंड की वजह से छुट्टी होगी.

दरअसल 29 मार्च को महावीर जयंती है और 30 को गुड फ्राइडे है. इन दोनों दिन छुट्टी है. इसके अलावा 31 तारीख को शनिवार है. लेकिन पिछले दो सालों के लिए आयकर भरने की आख‍िरी तारीख 31 मार्च होने से आयकर विभाग की यह छुट्टियां रद्द कर दी हैं. ताकि लोग आसानी से अपना आईटीआर फाइल कर सकें.

Advertisement

वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में एक निर्देश जारी कर दिया है. इसमें मंत्रालय ने कहा है कि आईटीआर भरने की व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए और इससे जुड़े काम को निपटाने की खातिर छुट्टियों के दिन भी इन आयकर कार्यालयों को काम करना होगा.

मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरान आयकर सेवा केंद्र (ASK) भी खुले रहेंगे. ताकि ऑफलाइन आईटीआर फाइल करने वालों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

बता दें कि 29 से लेकर 30 तारीख तक सभी बैंक भी बंद रहेंगे. त्योहार की वजह से बैंकों में इन दिनों काम नहीं होगा. हालांकि 31 मार्च को महीने का 5वां शनिवार होने की वजह से छुट्टी नहीं है और बैंक खुले रहेंगे.

Advertisement
Advertisement