भारत में स्मार्टफोन का बाजार दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से अपने पैर पसार रहा है. और अब महंगे स्मार्टफोन के मामले में भारत अपने चिर प्रतिद्वंदी चीन से भी आगे निकल गया है. यह खुलाशा एचएसबीसी की ग्लोबल रिसर्च रिपोर्ट में हुआ है.
कितने फोन बिके?
रिपोर्ट बताती है कि साल 2014 में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन बाजार रहा जहां 27.5 करोड़ फोन की बिक्री हुई. भारत के बाजारों की ताकत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि दुनिया में बिकने वाले सारे मोबाइल फोनों में हर सातवां मोबाइल फोन भारत में बिकता है.
कितनी तेजी में है बाजार?
भारत के कॉम्पटेटिव बाजार में लगातार महंगे स्मार्टफोन की घटती कीमतों ने भारत में स्मार्टफोन की बिक्री को बहुत तेजी से बढ़ाने का काम किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 4 सालों तक पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में स्मार्टफोन का बाजार सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाला है. भारत में बढ़त की दर 26 फीसदी होगी तो चीन में महज 5 फीसदी की दर से ही बाजार अपने पैर पसार सकेगा.
इनपुट: भाषा