scorecardresearch
 

भारत बना अमेरिका में निवेश करने वाला चौथा सबसे बड़ा देश

प्रधानमंत्री मोदी भले ही 'मेक इन इंडिया' के जरिए भारत में रोजगार और निवेश बढ़ाने की बात कर रहे हों पर हालिया रिपोर्ट बताती हैं कि भारतीय कंपनियां अमेरिका में रोजगार पैदा करने में लगी हैं. शीर्ष भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में जबरदस्त निवेश किया हैं जिससे वहां ढेरों नौकरियां पैदा हुई हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री मोदी भले ही 'मेक इन इंडिया' के जरिए भारत में रोजगार और निवेश बढ़ाने की बात कर रहे हों पर हालिया रिपोर्ट बताती हैं कि भारतीय कंपनियां अमेरिका में रोजगार पैदा करने में लगी हुई हैं. शीर्ष भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में जबरदस्त निवेश किया हैं जिससे वहां ढेरों नौकरियां पैदा हुई हैं.

Advertisement

क्या कहती है रिपोर्ट?
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और ग्रांट थॉर्नटन (जीटी) की इंडियन रूट्स, अमेरिकन साइल नामक रिपोर्ट में ये सनसनीखेज खुलाशा हुआ है. भारत की 100 बड़ी कंपनियों ने अमेरिका के 35 राज्यों में विभिन्न क्षेत्रों में 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया. जिससे 91,000 से भी ज्यादा नौकरियां पैदा हुई.

कैलिफोर्निया नहीं टेक्सास है पहली पसंद
रिपोर्ट में बताया गया है कि दक्षिणी प्रांत टेक्सास में भारतीय कंपनियों ने सबसे ज्यादा तीन अरब 84 करोड़ डॉलर का विदेशी निवेश किया. इसके बाद पेंसिल्वेनिया में तीन अरब 56 करोड़ डॉलर, मिनिसोता में एक अरब 80 करोड़ डॉलर, न्यूयार्क में एक अरब 10 करोड़ डॉलर और न्यू जर्सी में एक अरब डॉलर का निवेश भारतीय कंपनियों द्वारा किया गया.

अमेरिका में निवेश में भारत नंबर 4
सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष सीनेटर मार्क वार्नर ने बताया कि भारत अमेरिका में तेजी से निवेश कर रहा है.भारत अमेरिका में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) करने वाला चौथा सबसे बड़ा देश बन गया हैं. सीनेटर वार्नर ने भारत कि अहमियत को समझाते हुए कहा कि अब समय आ गया हैं कि अमेरिका भारत की निवेश क्षमता को पहचाने. कैपिटल हिल में कल रिपोर्ट जारी करने के समय सीनेटर जान कारनिन और मार्क वार्नर समेत 20 शीर्ष सांसदों ने शिरकत की.

Advertisement

नौकरी सबसे ज्यादा कहां?
अमेरिका के 50 राज्यों में 35 राज्यों में भारतीय कंपनियों ने प्रमुखता से निवेश किया. इस निवेश से सबसे ज्यादा 9,300 नौकरीयां न्यू जर्सी में बढीं जिसका सीधा फायदा अमेरिका के लोगों को पंहुचा. इसके बाद भारतीय निवेश से कैलिफोर्निया में 8400, टेक्सास में 6200, इलिनोइस में 4,800 और न्यूयार्क में 4,100 नौकरियां पैदा हुई जो रिकार्ड हैं.

Advertisement
Advertisement