scorecardresearch
 

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की लिस्ट में भारत ने लगाई 12 रैंक की छलांग

भारत में कारोबार करना पहले से ज्यादा आसान हो गया है. वर्ल्ड बैंक के एक शीर्ष अर्थशास्त्री ने कहा कि भारत के लिए अगले साल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की लिस्ट में शीर्ष 100 देशों में शामिल होना असंभव नहीं है. इस साल भारत 12 पायदान चढ़कर 142 वें स्थान से 130वें स्थान पर आ गया.

Advertisement
X
वर्ल्ड बैंक ने जारी की है लिस्ट
वर्ल्ड बैंक ने जारी की है लिस्ट

भारत में कारोबार करना पहले से ज्यादा आसान हो गया है. वर्ल्ड बैंक के एक शीर्ष अर्थशास्त्री ने कहा कि भारत के लिए अगले साल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की लिस्ट में शीर्ष 100 देशों में शामिल होना असंभव नहीं है. इस साल भारत 12 पायदान चढ़कर 142 वें स्थान से 130वें स्थान पर आ गया.

Advertisement

वर्ल्ड बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशिक ने कहा कि भारत अगर नियोजित आर्थिक सुधार बरकरार रखता है जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और नौकरशाही संबंधी लागत कम करता है तो देश के लिए अगले साल 100 शीर्ष कारोबार सुगमता वाले देशों में शामिल होना असंभव नहीं है.

बसु ने कहा अब तक जो बदलाव हुए हैं, उन्हें बढ़ाया जा सके और थोड़ा मजबूत किया जा सके तो भारत के लिए अगले साल इस सूची में शामिल होना असंभव नहीं है. बसु ने मंगलवार को जारी वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में कहा कुछ ऐसे देश हैं जो एक ही बार में 30-40 पायदान ऊपर आ गए हैं लेकिन आम तौर पर ये छोटे देश हैं. भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए यह मुश्किल है लेकिन अब तक जो हमने देखा है उसके लिहाज से असंभव नहीं है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement