कई दिनों के बाद अब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के संकेत मिल रहे हैं. इसका असर शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजर पर देखने को मिला. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 196 अंक चढ़कर 36,064 अंक पर बंद हुआ. इसी के साथ बीते कई कारोबारी दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया है. पिछले तीन कारोबारी दिन में सेंसेक्स 346 अंक से ज्यादा गिरा था.
अगर निफ्टी की बात करें तो यह 71 अंक यानी 0.66 फीसदी बढ़कर 10,863.50 अंक पर रहा. कारोबार के दौरान निफ्टी 10,823.10 अंक से 10,877.90 अंक के दायरे में रहा. पूरे सप्ताह में सेंसेक्स 192.33 अंक यानी 0.57 प्रतिशत बढ़ा जबकि एनएसई का निफ्टी 71.35 अंक यानी 0.69 प्रतिशत बढ़ा. बता दें कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सोमवार (4 मार्च) को बाजार बंद रहेंगे.
कारोबार के दौरान बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 184.46 अंकों की तेजी के साथ 14,502.82 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 291.89 अंकों की तेजी के साथ 13,981.73 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान वित्तीय, पूंजीगत उत्पाद, आईटी, बिजली, तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में खासी तेजी रही.
क्या कहते हैं जानकार
बाजार के जानकारों की मानें तो देश की आर्थिक वृद्धि दर के तीसरी तिमाही में धीमी पड़कर 6.6 फीसदी रहने के बाद निवेशकों में कारोबार के दौरान कुछ हिचकिचाहट दिखाई दी. बता दें कि आर्थिक वृद्धि दर का यह आंकड़ा पिछली पांच तिमाहियों में सबसे कम रहा है. जबकि भारत और पाकिस्तान के तनाव में सुधार के संकेत की वजह से निवेशकों में थोड़ा भरोसा बढ़ा है.
जेट एयरवेज के शेयर में 7 फीसदी की तेजी
कारोबार के दौरान जेट एयरवेज के शेयर में 7 फीसदी की तेजी रही. एयरलाइन कंपनी अध्यक्ष नरेश गोयल के पद छोड़ने को सहमत हो जाने की खबरों के बाद यह तेजी दर्ज की गई है. इससे पहले कुछ खबरों में कहा गया कि गोयल 500 करोड़ रुपये से अधिक की रकम कंपनी में लगाएंगे, लेकिन उससे जेट एयरवेज की समस्याओं का समाधान नहीं होगा. बता दें कि इसी हफ्ते जेट एयरवेज ने कहा कि पट्टा करार के तहत भुगतान नहीं होने से उसे 13 विमान खड़े करने पड़ गए, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई.