भारत संभवत: जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. पेरिस स्थित थिंक टेंक ओईसीडी ने भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 5.3 प्रतिशत करने के बावजूद यह बात कही.
ओईसीडी आर्थिक दृष्टिकोण रिपोर्ट में कहा गया है, ‘चीन अगले कुछ सालों में अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है जबकि भारत ने हाल ही में संभवत: जापान को पीछे छोड़ते हुये दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान पा लिया है.’ इसमें कहा गया है कि 2020 के आसपास तक प्रमुख देशों में चीन सबसे ऊंची आर्थिक वृद्धि के साथ आगे रहेगा लेकिन उसके बाद भारत इससे आगे रहेगा.
ओईसीडी की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2030 की शुरुआत के आसपास ब्राजील, रूस, भारत, इंडोनेशिया, चीन और दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) देशों की सकल जीडीपी मोटे तौर पर ओईसीडी देशों के सकल जीडीपी के बराबर हो सकती है. बहरहाल इन देशों की जीडीपी ओईसीडी देशों की जीडीपी के आधे से कुछ अधिक है.
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अब से लेकर 2060 तक जीडीपी में प्रति व्यक्ति वृद्धि भारत में आठ गुणा बढेगी जबकि इंडोनेशिया और चीन में यह 6 गुणा बढ़ेगी.’