scorecardresearch
 

भारत का पहला रेट्रो मोबाइल 'द ब्रिक' हुआ लॉन्च

बिनाटोन कंपनी ने भारत का पहला रेट्रो मोबाइल द ब्रिक लॉन्च किया है. इस फोन की खासियत इसका स्टैंडबाय टाइम है.

Advertisement
X
बिनाटोन का नया फोन
बिनाटोन का नया फोन

बिनाटोन कंपनी ने भारत का पहला रेट्रो मोबाइल 'द ब्रिक' लॉन्च किया है. इस फोन की खासियत इसका स्टैंडबाय टाइम है.

Advertisement

80 के दशक जैसी स्टाइल वाला इस फोन को ब्लूटूथ के जरिए आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इस फोन की खासियत है कि यह एक महीने के स्टैंडबाय टाइम देगा. द ब्रिक की भारत में कीमत 3495 रुपये होगी.

स्पेसिफिकेशनः

- टू इन वन मोबाइल फोन और ब्लूटूथ हैंडसेट- अपने स्मार्टफोन से इसे आप ब्लूटूथ के जरिए पेयर कर सकते हैं.

- स्मार्टफोन के कॉन्टैक्ट्स, म्यूजिक और कॉल लॉग भी ब्लूटूथ के जरिए एक्सेस कर सकते हैं.

- स्पीकर से म्यूजिक भी प्ले कर सकते हैं.

- म्यूजिक के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट.

- एनड्रॉयड और iOS फोन से ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकते हैं.

- एक महीने का स्टैंडबाय टाइम.

- पॉवर बैंक- यूएसबी के जरिए स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं.

- बिल्ट-इन फ्लैशलाइट और एफएम रेडियो

Advertisement
Advertisement