बिनाटोन कंपनी ने भारत का पहला रेट्रो मोबाइल 'द ब्रिक' लॉन्च किया है. इस फोन की खासियत इसका स्टैंडबाय टाइम है.
80 के दशक जैसी स्टाइल वाला इस फोन को ब्लूटूथ के जरिए आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इस फोन की खासियत है कि यह एक महीने के स्टैंडबाय टाइम देगा. द ब्रिक की भारत में कीमत 3495 रुपये होगी.
स्पेसिफिकेशनः
- टू इन वन मोबाइल फोन और ब्लूटूथ हैंडसेट- अपने स्मार्टफोन से इसे आप ब्लूटूथ के जरिए पेयर कर सकते हैं.
- स्मार्टफोन के कॉन्टैक्ट्स, म्यूजिक और कॉल लॉग भी ब्लूटूथ के जरिए एक्सेस कर सकते हैं.
- स्पीकर से म्यूजिक भी प्ले कर सकते हैं.
- म्यूजिक के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट.
- एनड्रॉयड और iOS फोन से ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकते हैं.
- एक महीने का स्टैंडबाय टाइम.
- पॉवर बैंक- यूएसबी के जरिए स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं.
- बिल्ट-इन फ्लैशलाइट और एफएम रेडियो