scorecardresearch
 

क्या आगे गिरने वाला है शेयर बाजार? जानें- राकेश झुनझुनवाला की राय

भारतीय शेयर बाजार के 'बिग बुल' कह जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि किस काम में रिस्क नहीं है, जिस तरह से दूसरे काम में रिस्क है, उसी तरह से शेयर बाजार में भी रिस्क है. उन्होंने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव से डरने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement
X
शेयर बाजार पर राकेश झुनझुनवाला की राय
शेयर बाजार पर राकेश झुनझुनवाला की राय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राकेश झुनझुनवाला भारतीय बाजार को लेकर बुलिश
  • बाजार में करेक्शन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं

भारतीय शेयर बाजार के 'बिग बुल' कह जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि किस काम में रिस्क नहीं है, जिस तरह से दूसरे काम में रिस्क है, उसी तरह से शेयर बाजार में भी रिस्क है. उन्होंने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव से डरने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

राकेश झुनझुनवाला ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में कहा कि बाजार में गिरावट से डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यही बाजार पिछले साल गिरकर साढ़े 7 हजार अंक पर पहुंच गया था, और यही बाजार अभी साढ़े 17 हजार पर है. उन्होंने निफ्टी की बात करते हुए कहा कि अगर यहां से बाजार गिरकर 16000 अंक तक जाता भी है तो इसे हम बड़ी गिरावट नहीं कहेंगे, इसे करेक्शन कहेंगे.

उन्होंने कहा कि हर कोई यही जानना चाहते हैं कि बाजार में कब गिरावट आएगी? झुनझुनवाला की मानें तो करेक्शन आएगा भी तो बाजार के लिए अच्छा रहेगा. बाजार में साइडवेज करेक्शन आ सकता है. लेकिन बहुत बड़ी गिरावट की संभावना कम है. उन्होंने कहा कि बाजार में मजबूती के पीछे ग्रोथ की कहानी है. 

राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि मैं अभी भी भारतीय बाजार को लेकर बुलिश हूं. इसलिए गिरावट को लेकर चिंतित नहीं हूं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल से ही लोगों को कहते आए हैं कि पैसे लगाओ, पैसे लगाओ. लेकिन कोई कहना नहीं मानता है. 

Advertisement

रिटेल निवेशकों को झुनझुनवाला की सलाह है कि लंबी अवधि को ध्यान में रखकर पैसे लगाना चाहिए. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोग कहते हैं कि अब बढ़िया स्टॉक ओवर वैल्यूड हो गए हैं, इसमें फिलहाल निवेश कैसे कर सकते हैं. लेकिन टाइटन का स्टॉक भी ओवर वैल्यूड है और इस शेयर को लेकर मैं अभी भी बुलिश हूं. 

गौरतलब है कि राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को शेयर बाजार (Stock Maket) में निवेश का 40 साल से ज्यादा का अनुभव है. निवेशक उनके टिप्स को फॉलो करते हैं. झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार का वॉरेन बफे भी कहा जाता है. उन्होंने 18 साल की उम्र में ही शेयर बाजार में कदम रखा. 


 

 

Advertisement
Advertisement