केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपना दूसरा आम बजट संसद में पेश किया. मोदी सरकार 2.0 के दूसरे बजट पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही मोदी सरकार पर विपक्ष ने हमला बोला. हालांकि मोदी सरकार के मंत्रियों ने बजट की सराहना की है.
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि बजट का भाषण लंबा जरूर है, लेकिन पूरी तरह से आंकड़ों का मायाजाल और हवाई सपने दिखाने वाला है. उन्होंने कहा कि इस बजट में गांव, गरीब, किसान, युवा ,रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है.
आज देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश आम बजट का भाषण लंबा ज़रूर है लेकिन पूरी तरह से आँकड़ो का मायाजाल होकर,देश के लिये निराशाजनक व हवाई सपने दिखाने वाला है।
इसमें गाँव-ग़रीब-किसान-युवा -रोज़गार - महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ भी नहीं है।
Advertisement1/5
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 1, 2020
मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले अशोक गहलोत?
राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि 'देश नहीं झुकने दूंगा, देश नहीं बिकने दूंगा' का दावा करने वाले एक-एक करके देश के सभी बड़े सरकारी उपक्रमों को बेचने में लगे हैं. एयर इंडिया के बाद अब केन्द्र सरकार ने बजट में एलआईसी और आईडीबीआई जैसे संस्थानों को बेचने और भारतीय रेल के निजीकरण का ऐलान कर दिया है. युवाओं, महिलाओं, किसानों और व्यापारियों के लिए केन्द्रीय बजट 2020-21 घोर निराशावादी है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नोटबंदी के बाद करदाताओं की संख्या में भारी वृद्धि का केंद्र सरकार का दावा गलत है. वर्ष 2014 में देश में 5.28 करोड़ करदाता थे, जो वर्ष 2018 में बढ़कर 7.14 करोड़ हुए हैं. यह वृद्धि पिछले कई वर्षों में होने वाली औसत वृद्धि दर 10 प्रतिशत के बराबर ही है. 3 वर्ष पहले जीएसटी लागू करने के बाद से अब तक वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम में 350 बार संशोधन किया जा चुका है. बार-बार बदलाव करने से इसके क्रियान्वयन में तो दिक्कत आ ही रही है, राजस्व संग्रहण में भी भारी कमी आई है. त्रुटिपूर्ण जीएसटी के चलते राज्यों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान नहीं हुआ है. राजस्थान की 4,137 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति राशि जारी नहीं की गई है. केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान को 4 महीने के जीएसटी राजस्व के रूप में 2600 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं हुआ है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सबको बजट का इंतजार था, दिल्ली के लिए उम्मीद लगाए बैठे थे. जब देश की अर्थव्यवस्था संभल नहीं रही, जॉब जा रही है, मंदी है तो केंद्र सरकार कोई बढ़िया कदम उठाएगी, लेकिन दुख है कि दिल्ली के साथ बहुत बड़ा धोखा है बजट.
गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पेश किए गए आम बजट को सराहनीय बताया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा 'किसानों, गरीबों, वेतनभोगी मध्यम वर्ग और व्यवसायी वर्ग को लाभ पहुंचाने वाले एक सर्वस्पर्शी व कल्याणकारी आम बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं. इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बजट को न्यू इंडिया के विजन बताया है.
किसानों, गरीबों, वेतनभोगी मध्यम वर्ग और व्यवसायी वर्ग को लाभ पहुँचाने वाले एक सर्वस्पर्शी व कल्याणकारी आम बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी को हृदय से बधाई देता हूँ। #JanJanKaBudget
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2020
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि ये दिवालिया सरकार का दिवालिया बजट है. बीजेपी अर्थव्यवस्था को लेकर नाकाम है. यूपी में बीजेपी की सरकार है, लेकिन इन्वेस्टमेंट लाने के नाम पर कुछ नहीं था. रोजगार कैसे पैदा होगा, मोदी सरकार बेरोजगारी के मसले को कैस दूर करेगी. ये बजट आंकड़ों का मकड़जाल था ताकि अन्य मद्दों से ध्यान भटकाया जा सके.
#WATCH Live: FM Nirmala Sitharaman presents Union Budget 2020-21 (source: LS TV) https://t.co/5D2tasLNgN
— ANI (@ANI) February 1, 2020
अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट करके कहा 'दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है, साल भर का गम, गरीबों पर जुल्मो सितम, फिर से जनता को इनाम दिया है.' वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि निर्मला सीतारमण बजट का गणित समझाने में विफल रही हैं. 4.8% की जीडीपी वृद्धि के साथ 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य एक पाइप ड्रीम है.
दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है
साल भर का गम
गरीबों पर जुल्मो सितम
फिर से
जनता को ईनाम दिया है | #Budget2020 #BudgetSession2020 #NirmalaSitharaman
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) February 1, 2020
Goal of 5 Trillion dollar Economy by 2024 with a GDP growth of 4.8% is a pipe dream . To achieve that requires uninterrupted double-digit GDP growth. #Budget2020
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) February 1, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नए दशक का पहला बजट आज वित्त मंत्री ने पेश किया. ये आशाजनक और प्रगतिशील बजट है, जो आने वाले वर्षों में भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाएगा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये बजट देश के सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. व्यक्तिगत आय करों में कमी एक स्वागत योग्य कदम है. यह ईमानदार कर दाताओं को राहत देगा और कर व्यवस्था को सरल करेगा.
The first Budget of the new decade presented today by Finance Minister Smt. @nsitharaman gives an outline of a New and Confident India.
It is a promising, proactive and progressive Budget which will make India healthy and wealthy in coming years.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 1, 2020
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये नए भारत के लिए बजट है, जहां बुनियादी ढांचे और रोजगार सृजन पर अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है.
Media interaction on #Budget2020 #JanJanKaBudget https://t.co/QA7YHRhqqY
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 1, 2020
ये आकांक्षाओं का बजट: निर्मला
निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला, 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं. लोगों ने हमारी सरकार पर भरोसा जताया है, ये बजट देश की आकांक्षाओं का बजट है.
Budget 2020 Speech LIVE Updates: मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 15 लाख तक की सालाना कमाई पर टैक्स घटा
Health Budget 2020: कस्बों तक पहुंचेगी आयुष्मान, 2025 तक टीबीमुक्त भारत का लक्ष्य
वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है. भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई क रहा है. 2014 से 2019 के बीच मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर की FDI आई, जिसने कारोबार को बढ़ाया.
जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, बनाए जाएंगे 100 हवाई अड्डे
वित्त मंत्री ने कहा कि देश में इंफ्रास्ट्रकचर को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा निवेश करेगी. इसके तहत मॉर्डन रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बस स्टेशन, लॉजिस्टिक सेंटर्स बनाए जाएंगे. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को अपने स्टार्टअप में युवाओं को जोड़ने से अपील की जाएगी. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस-वे को जल्द ही पूरा किया जाएगा.