scorecardresearch
 

भारत में अगले पांच सालों में 'धनकुबेरों' की तादाद हो जाएगी 5 लाख

भारत में इस साल 'धन्नासेठों' की संख्या दोगुनी होकर चार लाख पहुंच जाएगी. इनकी कुल संपत्ति 265400 करोड़ डॉलर हो जाएगी. अगले पांच सालों में न्यूनतम 25 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले धन्नासेठों की संख्या तीन गुनी बढ़कर पांच लाख हो जाएगी.

Advertisement
X

भारत में इस साल 'धन्नासेठों' की संख्या दोगुनी होकर चार लाख पहुंच जाएगी. इनकी कुल संपत्ति 265400 करोड़ डॉलर हो जाएगी. अगले पांच सालों में न्यूनतम 25 करोड़ रुपये की संपत्ति वाले धन्नासेठों की संख्या तीन गुनी बढ़कर पांच लाख हो जाएगी.

Advertisement

इन पांच सालों में धन्नासेठों की कुल संपत्ति पांच गुना बढ़कर 2,60,00,000 करोड़ रुपये हो जाएगी. यह अनुमान उद्योग संघ एसोचैम और यस बैंक द्वारा भारत के समृद्ध बाजार पर किए गए अध्ययन में सामने आया है. इसे बुधवार को जारी किया गया.

पूर्व के एक अध्ययन के मुताबिक, भारत के शीर्ष पांच अरबपतियों में सबसे पहला नाम रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का आता है. उनके पास तकरीबन 5,57,661 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत धन है. उनके पास देश के कुल अरबपतियों के धन का लगभग आधा धन है. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनके पास कुल 1,50,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

मुकेश अंबानी के बाद दवा निर्माता दिलीप सांघवी (1800 करोड़ रुपये), विप्रो के अजीम प्रेमजी (1640 करोड़ रुपये), टाटा संस के शेयरधारक पल्लोनजी शापूर्जी मिस्त्री (1590 करोड़ रुपये) और स्टील व्यवसाई लक्ष्मी मित्तल (1580 करोड़ रुपये) का नाम आता है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुल अरबपतियों के धन का लगभग 48 फीसदी धन पांच अरबपतियों के पास है. इनकी व्यक्तिगत संपत्ति 9,050 करोड़ डॉलर है.

Advertisement

---इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement