हैंडसेट की कीमतों में गिरावट और स्मार्टफोन का प्रसार बढ़ने के बीच भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या हर साल औसतन 25 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है और वित्त वर्ष 2017-18 तक इनकी संख्या बढ़कर 51.9 करोड़ हो जाएगी. यह बात मार्गन स्टैनली की रिपोर्ट में कही गई.
रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल हैंडसेट की लागत कम होने और स्मार्टफोन का प्रसार बढ़ने, तेज बैंडविद्थ और बेहतर इंटरनेट कंटेंट या ऑनलाइन सेवा के कारण 2015-16 में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़कर 33 करोड़ हो जाएगी.
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘उम्मीद है कि 25 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ रहे इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या वित्त वर्ष 2017-18 तक 21 करोड़ से बढ़कर 51.9 करोड़ हो जाएगी और इंटरनेट का उपयोग 35 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी की दर से बढ़कर 750 एमबी प्रति यूजर हो जाएगा.’’
रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले दो साल में देश में स्मार्टफोन की कीमत 200 डॉलर से घटकर 50 डॉलर पर आ गई है.
दूरसंचार नियामक ट्राई के मुताबिक सितंबर 2013 के अंत तक देश में कुल इंटरनेट यूजर्स की संख्या 21 करोड़ थी.