scorecardresearch
 

इंडिया यामाहा ने 100 वाईजेडएफ आर1 बाइक वापस मंगाई

दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर ने वाहन की हेडलाइट में दिक्‍कत के चलते भारत में अपनी सुपरबाइक वाईजेडएफ.आर1 वापस मंगा रही है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर ने वाहन की हेडलाइट में दिक्‍कत के चलते भारत में अपनी सुपरबाइक वाईजेडएफ.आर1 वापस मंगा रही है.

Advertisement

कंपनी ने अपनी वेबसाइट में कहा है कि हमारी मूल कंपनी यामाहा मोटर कंपनी ने तय किया है कि वाईजेडएफ.आर1 की कुछ मोटरसाइकिलों की हेडलाइट में एक खामी है जिसे दूर करने के लिए इन्हें वापस मंगाया जाएगा.

यह दिक्‍कत ओवरहीटिंग को लेकर है. कंपनी ने कहा कि यह समस्या दूर करने के लिए हेडलाइट की सब लीड बदली जाएगी और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. कंपनी सूत्रों के मुताबिक कंपनी करीब 100 मोटरसाइकिलें वापस मंगा रही है.

Advertisement
Advertisement