भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार भारतीय कंपनियों ने जून महीने में 3.16 अरब डॉलर विदेशों से उधार लिया. यह उधारी बीते साल जून की तुलना में 67 फीसदी ज्यादा है.
घरेलू कंपनियों ने जून 2014 में विदेशी बाजारों से 1.89 अरब डॉलर जुटाए थे. आंकड़ों के अनुसार जून 2015 में 2.35 अरब डॉलर तय तरीकों से जुटाए गए जबकि 80.648 करोड़ डॉलर ऑटोमेटिक मार्ग से जुटाए गए.
मंजूरी लेकर धन जुटाने की प्रक्रिया के तहत भारती एयरटेल व पावर फिनांस कारपोरेशन ने एक-एक अरब डॉलर जुटाए. इस श्रेणी में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 20 करोड़ डालर तथा एयर इंडिया ने 10.5 करोड़ डॉलर जुटाए.
इनपुट : भाषा