scorecardresearch
 

भारत बना दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी, फ्रांस को पीछे छोड़ा

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. भारत अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी (File Photo)
पीएम मोदी (File Photo)

Advertisement

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है. भारत अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. इस मामले  में भारत ने फ्रांस को पीछे कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2.6 खरब डॉलर (करीब 170 लाख करोड़ रुपये) की हो गई है.

आईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक पहले छठे स्थान पर फ्रांस था, लेक‍िन अब भारत ने इस पर कब्जा कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन की अर्थव्यवस्था भारत की इकोनॉमी से आगे है. टॉप 5 इकोनॉमी में यूनाइटेड स्टेट्स, चीन, जापान, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम शामिल है.

आईएमएफ के अप्रैल, 2018 के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के मुताबिक 2017 में भारत की जीडीपी तकरीबन 170 लाख करोड़ रुपये की हो गई है. यह करीब 162 लाख करोड़ के उस आंकड़े से काफी ज्यादा है, जो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को अन्य से अलग करता है.

Advertisement

वित्त मंत्रालय के एक अध‍िकारी ने इस पर खुशी जताते हुए कहा है कि यह देश के लिए  बड़ी उपलब्ध‍ि है. उन्होंने कहा क‍ि भले ही यह सिर्फ सांकेतिक नजर आए, लेकिन आने वाले समय में इसका फायदा जरूर मिलेगा.

अध‍िकारी ने कहा कि ये आंकड़े मायने रखते हैं. ये आंकड़े सोच तय करने में भी मदद करते हैं. हमें उम्मीद है कि इसका असर निवेश पर दिखेगा.

बता दें कि इससे पहले विश्व बैंक और आईएमएफ अपनी रिपोर्ट में कह चुके हैं कि भारत अब नोटबंदी और जीएसटी के असर से उभर चुका है. दोनों अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से आगे  बढ़ रही है. 

 

Advertisement
Advertisement