scorecardresearch
 

बाजार और रुपये में भारी गिरावट के बावजूद देश बेहतर स्थिति में है : RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन ने सोमवार को कहा कि भारतीय शेयर बाजार और रुपये में भारी गिरावट के बावजूद कई अन्य देशों के मुकाबले हमारा देश बेहतर स्थिति में है.

Advertisement
X
गिरावट के बावजूद देश बेहतर स्थिति में है: राजन
गिरावट के बावजूद देश बेहतर स्थिति में है: राजन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन ने सोमवार को कहा कि भारतीय शेयर बाजार और रुपये में भारी गिरावट के बावजूद कई अन्य देशों के मुकाबले हमारा देश बेहतर स्थिति में है.

Advertisement

380 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार
बाजार में आई भारी गिरावट के कारण लोगों में भय का माहौल देखते हुए राजन ने बाजार के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा है कि मैक्रोइकोनोमिक्स कारक नियंत्रण में हैं. देश के पास 380 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है.

ब्याज दर में कटौती के संकेत
बाजार में उथल पुथल के गति पकड़ने के बीच राजन ने मुख्य दर में कटौती के संकेत दिए. साथ राजन ने कहा कि आरबीआई अधिक समायोजन के रास्ते तलाशेगा.

सुधार की उम्मीद
राजन ने यह भी कहा कि अगर मॉनसून अच्छा रहा और बुवाई अच्छी हुई तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी.

चीनी बाजार में गिरावट चिंता की बात नहीं
चीन की अर्थव्यवस्था की वास्तविक शक्ति पर सवाल उठाते हुए राजन ने कहा कि यदि युआन का अवमूल्यन वर्तमान स्तर तक सीमित रहा तो हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है. इसके साथ ही चीनी बाजार में गिरावट का भारत में ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

Advertisement

रफ्तार में है भारतीय अर्थव्यवस्था
भारतीय अर्थव्यवस्था को मिल रहे शुभ संकेतो पर राजन ने पहले ही अपनी मुहर लगा दी. राजन ने कहा कि अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से रफ्तार पकड़ने लगी है. निवेश पर राजन ने कहा कि भारत में निवेश के माहौल को लेकर एक अलग उत्साह बना हुआ है. राजन ने भविष्य में और अच्छे संकेत मिलने की आशा भी जताई.

 

Advertisement
Advertisement