scorecardresearch
 

अप्रैल में 5.17% बढ़ा निर्यात, 25 अरब डॉलर का आंकड़ा किया पार

भारत का निर्यात अप्रैल महीने में 25.91 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. यह पिछले साल इसी दौरान हुए निर्यात से 5.17 फीसदी ज्यादा है. निर्यात में आई इस बढ़ोतरी के लिए इंजीनियरिंग, रसायन और औषधि क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन को वजह बताया जा रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

भारत का निर्यात अप्रैल महीने में 25.91 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. यह पिछले साल इसी दौरान हुए निर्यात से 5.17 फीसदी ज्यादा है. निर्यात में आई इस बढ़ोतरी के लिए इंजीनियरिंग, रसायन और औषधि क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन को वजह बताया जा रहा है. 

वाणिज्य मंत्रालय ने निर्यात के आंकड़े जारी किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस साल आयात भी सालाना आधार पर 4.60 फीसदी बढ़कर 39.63 अरब डॉलर रहा है. वहीं तेल आयात 10.41 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 41.5 फीसदी ज्यादा है.

हालांकि गैर-तेल आयात इस साल अप्रैल में 4.3 फीसदी घटकर 29.21 अरब डॉलर रहा.  इंजीनियरिंग, रसायन और औषधि निर्यात में पिछले साल के अप्रैल महीने के मुकाबले इस बार क्रमश: 17.63 फीसदी, 38.48 फीसदी और 13.56 फीसदी की वृद्धि हुई.

Advertisement

पेट्रोलियम उत्पाद, कालीन, रत्न व आभूषण एवं लौह अयस्क के निर्यात में अबकी बार गिरावट दर्ज की गई. सोने  का आयात भी अप्रैल में 33 फीसदी घटकर 2.58 अरब डॉलर का रहा. मार्च में निर्यात 0.66 फीसदी घटकर 29.11 अरब डॉलर रहा था. हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में निर्यात में 9.78 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. 

Advertisement
Advertisement