scorecardresearch
 

डिजिटल इंडिया में मुकेश अंबानी करेंगे 2.5 लाख करोड़ निवेश मिलेगा 5 लाख को रोजगार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि वह डिजिटल इंडिया के अलग-अलग पहलुओं पर 2.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. मुकेश अंबानी ने कहा कि डिजिटेल दुनिया में उनका निवेश देश में 5 लाख नए रोजगार पैदा करेगा.

Advertisement
X
डिजिटल इंडिया के लांच कार्यक्रम को संबोधित करते आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी
डिजिटल इंडिया के लांच कार्यक्रम को संबोधित करते आरआईएल चेयरमैन मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि वह डिजिटल इंडिया के अलग-अलग पहलुओं पर 2.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. मुकेश अंबानी ने कहा कि डिजिटल दुनिया में उनका निवेश देश में 5 लाख नए रोजगार पैदा करेगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को डिजिटल इंडिया अभियान की शुरुआत की. इस प्रोजेक्ट के तहत देश के हर घर को डिजिटल बनाते हुए देश के 125 करोड़ लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाने की कोशिश की जाएगी. इस कार्यक्रम के तहत 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक हफ्ते लंबा कार्यक्रम चलेगा. डिजिटल इंडिया को सफल बनाने के लिए केन्द्र सरकार 1 लाख 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Advertisement

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की लांचिंग में देश के सभी बड़े उद्योगपतियों ने हिस्सा लेते हुए इस क्रायक्रम के तहत अपनी-अपनी निवेश योजनाओं का ब्यौरा दिया. आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के चेयरमैन सायरस मिस्त्री, विप्रो चेयरमैन अजीम प्रेमजी, भारती ग्रुप चैयरमैन सुनील मित्तल और अदानी ग्रुप चेयरमैन गौतम अदानी समेत कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शरीक होकर डिजिटल इंडिया के तहत अपने द्वारा किए जाने वाले निवेश कि घोषणा की.

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में उद्योगपतियों के निवेश का वादा

1. आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो डिजिटल इंडिया स्टार्टअप शुरू करने की बात कही जिसके तहत वह देश में सस्ते मोबाइल बनाने के लिए देश की मोबाइल कंपनियों के साथ मिलकर काम करेंगे. इसके साथ ही वह अगले पांच साल तक डिजिटल इंडिया के अलग-अलग स्तंभों पर 2.5 लाख करोंड़ रुपये का निवेश करेंगे. मुकेश अंबानी ने दावा किया कि उनके इस निवेश से देश में 5 लाख नए रोजगार पैदा होंगे. मुकेश के मुताबिक उनकी कंपनी देश में ब्रॉडबैंड विस्तार में बड़ा निवेश करेगी.

Advertisement

2. टाटा ग्रुप के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया इनीशिएटिव की सराहना करते हुए ऐलान किया कि उनकी कंपनी चालू वित्त वर्ष में 60,000 से ज्यादा आईटी प्रोफेशनल को नौकरी देंगे इसके साथ ही उनकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी भारत सरकार के साथ मिलकर डिजिटल इंडिया को सफल बनाने की दिशा में काम करेगी.

3. आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन केएम बिरला ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए घोषणा की कि उनकी कंपनी अगले पांच साल में लगभग 45,000 करोड़ का निवेश करेंगे. बिरला ग्रुप यह निवेश नेटवर्क रोलआउट और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में करेगा.

4. भारती ग्रुप के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने इस मौके पर अगले पांच साल के दौरान केन्द्र सरकार के डिजिटेल इनीशिएटिव पर 1 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया.

5. रिलायंस ग्रुप के प्रमुख अनिल अंबानी ने अगले कुछ सालों में इस क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की. अनिल अंबानी डिजिटल, क्लाउड कंप्यूटिंग और टेलिकॉम सेक्टर में यह निवेश करेंगे.

Advertisement
Advertisement