scorecardresearch
 

शेयर बाजार की ग्रीस को 'ना', सेंसेक्स 28208 पर बंद

भारतीय बाजारों पर ग्रीस संकट तनिक भी असर नहीं डाल पाया. सोमवार सुबह की गिरावट से शेयर बाजार आगे निकल गए और बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली.

Advertisement
X
File Image
File Image

भारतीय बाजारों पर ग्रीस संकट तनिक भी असर नहीं डाल पाया. सोमवार सुबह की गिरावट से शेयर बाजार आगे निकल गए और बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली.

Advertisement

सोमवार के कारोबारी दौर में सेंसेक्स जहां 27775 के निचले स्तर पर पहुंच गया था तो निफ्टी भी करीब 100 अंक तक टूटकर 8386 पर पहुंच गया था. लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद से सेंसेक्स ने 500 अंक तक की रिकवरी कर जबरदस्त वापसी की तो वहीं निफ्टी ने भी 125 अंकों से ज्यादा की छलांग मारी.

सेंसेक्स 116 अंक की बढ़त के साथ 28208.8 के स्तर पर तो निफ्टी 37.2 अंक चढ़कर 8522.15 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सोमवार को अप्रैल के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए.

फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों ने सोमवार के कारोबार में जान डाल दी. साथ में फार्मा सेक्टर ने भी बढ़त बनाकर बाजार को मजबूत किया.

सोमवार के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में सिप्ला, बीपीसीएल, एसीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, हीरो मोटो और एचडीएफसी बैंक 3.7 फीसदी तक बढ़त लेकर बंद हुए. पर वेदांता, टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयर 4.5 फीसदी तक टूट गए.

Advertisement
Advertisement