लगातार दो दिनों की जबरदस्त गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी की बुधवार की सुबह उछाल के साथ शुरु हुई. सेंसेक्स 23 अंकों की बढ़त के साथ 27,823 पर तो वहीं निफ्टी 8 अंकों की बढ़त के साथ 8,376 पर खुला. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 200 अंकों की बढ़त के साथ 28,000 के निशान के बिल्कुल करीब है. निफ्टी भी 50 अंकों से ज्यादा की बढ़त लेकर 8,500 के करीब दिख रहा है.
IMF के ग्रीस को डिफाल्टर घोषित किये जाने के बाद भी मार्केट अपने पूरे रंग में दिख रहा है जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत है. मार्केट जानकारों का कहना है कि अभी ग्रीस संकट को पूरी तरह टला हुआ नहीं माना जा सकता है, लेकिन भारतीय बाजार ग्रीस संकट से बहुत ज्यादा प्रभावित भी नहीं होने वाले है.
गौर रहे कि सोमवार की सुबह ग्रीस सरकार ने सभी बैंकों को 6 जुलाई तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं. बैंकों के साथ ही देश में एटीएम से पैसे निकालने पर भी सीमा लगा दी गई है. इसके बाद अमेरिका के वाल-स्ट्रीट से लेकर भारत के दलाल-स्ट्रीट तक सभी शेयर बाजार धड़ाम हो गए थे.
गौरतलब है कि ग्रीस के राष्ट्रपति एलेक्सिस तसिप्रास ने 5 जुलाई को रेफरेंडम कराने की भी घोषणा की जिससे अभी बाजार में और हलचल होने के कयास भी लगाये जा रहे है.
सर्राफा बाज़ार
खबर लिखे जाने तक चांदी 85 रुपये बढ़कर 35,621 रुपये पर थी.
वहीं सोना भी 43 रुपये की बढ़त लेकर 26,514 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
हालत-ए-रुपया
खबर लिखे जाने तक रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 63.65 पर बाजार में बना हुआ था.