एक दिन पहले सेंसेक्स में 630 और निफ्टी में 200 अंकों की गिरावट के बाद बुधवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद निफ्टी मजबूत शुरुआत कर सकता है. भारतीय बाजार खुलने से पहले महत्वपूर्ण एसजीएक्स निफ्टी लगभग 40 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है.
वहीं शेयर मार्केट के जानकारों का मानना है कि मंगलवार को आए महंगाई के अंकड़ों ने एक बार फिर ब्याज दर कम होने की उम्मीद बढ़ा दी है. मंगलवार को शेयर बाजार में मुनाफा वसूली के चलते भारी गिरावट देखने को मिली और फॉरेक्स मार्केट में रुपया भी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ था.
अमेरिका में बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद
ग्लोबल मार्केट में अमेरिका हल्के लाल निशान में बंद हुआ हालांकि निवेशकों को बॉंड मार्केट से बड़ी राहत मिली. मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 37 अंक गिरकर 18068.25 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं नैस्डेक 0.35 फीसदी टूटकर 4,976.2 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा एसएंडपी 6.2 अंक की गिरावट के साथ 2099.1 के स्तर पर बंद हुआ है.
यूरोप में दूसरे दिन जारी रही गिरावट
वहीं यूरोप के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. कॉरपोरेट इर्निंग से निवेशकों को सहारा तो मिला लेकिन बॉ़ड मार्केट में बिकवाली हावी रही. सभी बेंचमार्क इंडेक्स 2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. ग्रीस और डॉलर में मजबूती से बाजारों पर दबाव है. यूके के बेंचमार्क इंडेक्स एफटीएसई 1.37 फीसदी गिरकर 6,933 पर बंद हुआ है. जर्मनी का प्रमुख इंडेक्स डीएएक्स 200.94 अंक टूटकर 11,472 पर बंद हुआ है.
हरे निशान में एशियाई बाजार
बुधवार सुबह खुले एशियाई शेयर बाजार सुबह के कारोबार में हरे निशान में चल रहे हैं. अमेरिका और यूरोप से खराब संकेतों के बावजूद बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. निक्केई और शंघाई कम्पोजिट की चाल सुस्त है, लेकिन बाकी बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. जापान का प्रमुख इंडेक्स निक्केई 30 अंकों की गिरावट के साथ 19,600 के नीचे कारोबार कर रहा है. चीन का बेंचमार्क इंडेक्स शंघाई कम्पोजिट करीब 0.5 फीसदी गिरकर 4400 के नीचे आ गया है.
कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार उछाल
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 61 डॉलर के ऊपर है. ब्रेंट क्रूड का दाम भी 68 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा है. क्रूड उत्पादक संगठन ओपेक ने खपत लक्ष्य को बढ़ाया है. फिलहाल नायमैक्स पर क्रूड का भाव 1 फीसदी चढ़कर 61.25 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.50 फीसदी बढ़कर 67.18 डॉलर प्रति बैरल पर है.