देश का तेजी से बढ़ रहा मोबाइल गेमिंग बाजार 2016 तक बढ़कर 57.16 करोड़ डॉलर यानी करीब 36 अरब तक पहुंच जाएगा. भारत का मोबाइल गेमिंग बाजार दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में है. न्यूजू और वनस्काई की शोध रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है.
अनुमान लगाया गया है कि देश का मोबाइल गेमिंग बाजार 2013-16 के दौरान सालाना 134.5 फीसद की दर से बढ़ेगा.
रिसर्च में कहा गया है कि 132.2 प्रतिशत की साल दर साल इजाफे के साथ राजस्व के मद्देनजर भारत का मोबाइल गेमिंग बाजार BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) के अन्य देशों की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ा है. इसमें कहा गया है कि इस ग्रोथ रेट के हिसाब से आने वाले समय में देश का मोबाइल गेमिंग बाजार दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से बढ़ेगा.
3.17 करोड़ मोबाइल गेमर्स (स्मार्टफोन व टैबलेट) के जरिए यह वृद्धि हासिल हुई है.
भाषा से इनपुट