देश में ई-कॉमर्स के तेजी से हो रहे विस्तार के मद्देनजर भारतीय ऑनलाइन खुदरा बाजार के 2018 तक चार गुना बढ़कर 14.5 अरब डालर (88,000 करोड़ रुपये) हो जाने की संभावना है. अनुसंधान एवं परामर्श कंपनी आरएनसीओएस के मुताबिक ऑनलाइन खुदरा बाजार में 2014-18 के दौरान सालाना स्तर पर 40-45 फीसदी वृद्धि की संभावना है.
आरएनसीओएस ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘भारतीय ऑनलाइन खुदरा बाजार डिजिटल क्रांति के मद्देनजर पिछले कुछ साल में तेजी से बढ़ा है. भारत के ऑनलाइन खुदरा बाजार में इस रुझान के जारी रहने की उम्मीद है और 2018 तक यह 14.5 अरब डालर के स्तर को छू जाएगा.’ रिपोर्ट में कहा गया कि फिलहाल ऑनलाइन खुदरा बाजार 3.5 अरब डॉलर (21,000 करोड़ रुपये) का है.
भारत के ऑनलाइन खुदरा क्षेत्र पर जारी श्वेत पत्र के मुताबिक भारत एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे तेजी से उभरता ऑनलाइन खुदरा बाजार है. हालांकि ई-कॉमर्स के विस्तार का दायरा अभी बहुत कम है.
रिपोर्ट में कहा गया, ‘इस वृद्धि की मुख्य वजह में मोबाइल इंटरनेट का प्रसार, स्मार्टफोन की ज्यादा खरीद और इसमें सहूलियत आदि शामिल हैं.’
(इनपुट भाषा से)