scorecardresearch
 

Train 18: मेट्रो जैसी ट्रेन में फ्री Wi-Fi समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

स्पीड की बात करें तो इसकी रफ्तार बुलेट के मुकाबले करीब आधी होगी. यह एक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन की रफ्तार राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों से भी ज्यादा होगी.

Advertisement
X
ट्रेन-18 (फोटो-ट्विटर/राजेंद्र बी अकलेकर)
ट्रेन-18 (फोटो-ट्विटर/राजेंद्र बी अकलेकर)

Advertisement

भारतीय रेलवे जल्द ही भारत में निर्म‍ित आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन 18 को पटरियों पर दौड़ाने वाली है. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन के ट्रायल रन की तैयारियां चल रही हैं. मेट्रो की तरह दिखने वाली इस ट्रेन में वाई-फाई, इंफोटेनमेंट समेत अन्य कई सुविधा मिलेंगी.

स्पीड की बात करें तो इसकी रफ्तार बुलेट के मुकाबले करीब आधी होगी. यह एक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन की रफ्तार राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों से भी ज्यादा होगी.

इसमें सफर करने पर आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी. यह बताने की खातिर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट में एक वीडियो है. जिसमें इस ट्रेन की तस्वीरों के साथ इसमें मिलने वाली खूबियों के बारे में बताया गया है.

इस ट्रेन का नाम है टी-18. इस ट्रेन का नाम टी-18 इसलिए पड़ा क्योंकि रेलवे इस ट्रेन को इसी साल यानी 2018 में लॉन्च करने वाली है. इस ट्रेन को देश में ही तैयार किया गया है. यह ट्रेन मेक इन इंडिया का हिस्सा है.  

Advertisement
Advertisement