scorecardresearch
 

ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में भारतीय रिटायरमेंट सिस्टम आखिरी पायदान पर

ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में भारतीय रिटायरमेंट सिस्टम सबसे निचले पायदान पर है. वैश्विक परामर्श सेवा फर्म मर्सर द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह जानकारी दी गई है.

Advertisement
X
ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में भारतीय रिटायरमेंट सिस्टम आखिरी पायदान पर
ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में भारतीय रिटायरमेंट सिस्टम आखिरी पायदान पर

ग्लोबल पेंशन इंडेक्स में भारतीय रिटायरमेंट सिस्टम सबसे निचले पायदान पर है. वैश्विक परामर्श सेवा फर्म मर्सर द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह जानकारी दी गई है. अध्ययन में कहा गया है कि हालांकि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जून में सरकार द्वारा पेश की गई राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से देश को अपना सूचकांक सुधारने में मदद मिलेगी.

मेलबर्न मर्सर ग्लोबल पेंशन इंडेक्स (एमएमजीपीआई) रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का सूचकांक मूल्य 2014 में 43.5 थो जो 2015 में घटकर 40.3 पर आ गया. सूचकांक में गिरावट की मुख्य वजह आर्थिक आसूचना द्वारा हाल ही में की गई समीक्षा है जिसमें देश की घरेलू बचत दर में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement