scorecardresearch
 

डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे कमजोर, 28 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

भारतीय रुपया बुधवार को 30 पैसे की गिरावट के साथ 67.95 के स्तर पर पहुंच गया. आपको बता दें कि यह इसका 28 महीने का निचला स्तर है. घरेलू इक्विटी बाजार में शुरुआती कमजोरी और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग किए जाने से ये गिरावट देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
डॉलर मजबूत, भारतीय रुपया कमजोर
डॉलर मजबूत, भारतीय रुपया कमजोर

Advertisement

भारतीय रुपये में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को डॉलर के मुकाबले गिरावट बढ़ने से यह 28 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. रुपया बुधवार को 1 डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 66.77 पर खुला. कुछ ही देर बाद यह 30 पैसे की गिरावट के साथ 67.95 के स्तर पर पहुंच गया. आपको बता दें कि इससे पहले 4 सितबंर 2013 को रुपये का यह स्तर देखने को मिला था.

घरेलू इक्विटी बाजार में शुरुआती कमजोरी और आयातकों की ओर से डॉलर की मांग किए जाने से बुधवार को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में ये गिरावट देखने को मिल रही है. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि इसके अलावा विदेशों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती के रुख से भी रुपये की धारणा कमजोर हुई.

Advertisement

कारोबारियों ने कहा कि लगातार पूंजी निकासी से रुपए पर दबाव बना लेकिन विदेशी बाजारों में कुछ अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से इसकी गिरावट पर लगाम लगी. आपको बता दें कि रुपया मंगलवार को तीन पैसे की तेजी के साथ 67.65 पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement