भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को जोरदार उछाल के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 27,749.30 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी में भी लगभग 30 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाते हुए दिन की शुरुआत 8,392.65 के स्तर से की. पहले कुछ छड़ों के कारोबार के बाद सेंसेक्स 223 अंक ऊपर 27,870 के स्तर पर और निफ्टी 61 अंक ऊपर 8,427 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मंगलवार को बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव हावी रहा. सेंसेक्स और निफ्टी पर सुबह की शुरुआत गिरावट के साथ होने के बाद शुरुआती सत्र में ही बाजार ने तेजी पकड़ी और हरे निशान में आ गया. दिन के कारोबार में जहां सेंसेक्स ने 200 अंकों की बढ़त बनाते हुए 27,870 के स्तर को पार किया तो वहीं निफ्टी ने भी 100 अंको से ज्यादा की उछाल लेते हुए 8420 के महत्वपूर्ण स्तर को पार किया. लेकिन आखिरी घंटों में बाजार पर एक बार फिर बिकवाली हावी हुई और दोनों सेंसेक्स और निफ्टी ने पूरी बढ़त गंवाते हुए लाल निशान में दिन के कारोबार को बंद किया.
जापान को छोड़ एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
अमेरिकी बाजार के मिलेजुले कारोबार के बाद बुधवार को एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली, हालांकि जापान में बाजार खुलने से पहले आए उम्मीद से बेहतर आर्थिक विकास के आंकड़ों से बेंचमार्क इंडेक्स निक्की जोरदार उछाल के साथ लगभग एक महीने के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है. आंकड़ों के मुताबिक जापान की अर्थव्यवस्था में जनवरी-मार्च के दौरान विकास दर 2.4 फीसदी रही, हालांकि जापान सरकार को 1.5 फीसदी विकास दर मिलने की उम्मीद थी. कोरिया का कोस्पी 0.55 फीसदी की तेजी के बाद 2,132 पर कारोबार कर रहा है. ताइवान में लाल निशान में कारोबार चल रहा है और ये 0.17 फीसदी टूटकर 9,700 पर है. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.84 फीसदी की अच्छी तेजी के बाद 4,454 पर है.
अमेरिका में मिलाजुला कारोबार, यूरोप में उछाल
वहीं मंगलवार को अमेरिका के वॉल स्ट्रीट पर मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. डो जोन्स इंडस्ट्रियल इंडेक्स रिकॉर्ड उछाल के साथ बंद हुआ लेकिन अन्य दोनों प्रमुख इंडेक्स नैसडैक कंपोसिट और एसएंडपी 500 दोनों गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए. हालांकि, कारोबार के दौरान एसएंडपी 500 ने इंट्रा डे के रिकॉर्ड स्तर को छुआ. अमेरिका में आए अप्रैल के हाउसिंग आंकड़े दिखा रहे हैं कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मे तेजी आ रही है, हालांकि बाजार में एक बार फिर यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा साल के अंत तक ब्याज दर बढ़ाए जाने का दबाव भी देखने को मिला. फेडरल रिजर्व बुधवार को पिछली बैठक के मिनट्स जारी करेगा जिसपर बाजार की नजरें टिकी है.
वहीं यूरोप के बाजार मंगलवार को उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे. कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों से बाजार में रौनक रही. यूके का बेंचमार्क इंडेक्स एफटीएसई 0.38 फीसदी बढ़कर 6,995 पर बंद हुआ. जर्मनी का प्रमुख इंडेक्स डीएएक्स 11,853 के स्तर पर बंद हुआ है. आज यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अधिकारी बॉन्ड खरीददारी कार्यक्रम पर बयान जारी करेंगे.