भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को जोरदार उछाल के साथ दिन की शुरुआत की और दिनभर बढ़त को कायम रखते हुए मजबूती के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 192 अंकों की उछाल के साथ 27,837.20 के स्तर पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी में भी 58 अंकों की छलांग लगाते हुए दिन के कारोबार को 8,423.25 के स्तर पर बंद किया.
दिन के कारोबार में इंफ्रा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों से बाजार कमजोर हुआ, लेकिन आईटी शेयरों के शानदार परफॉर्मेंस से बाजार को तेजी का सहारा मिला. बैंक निफ्टी भी 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है, लेकिन मिडकैप शेयरों में थोड़ी कमजोरी देखी रही.
बुधवार के दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा 3.35 फीसदी चढ़ा, एचसीएल टेक 2.51 फीसदी और एचडीएफसी में 2.13 फीसदी की उछाल देखी गई. टीसीएस, विप्रो और टाटा पावर में 1.7 फीसदी की उछाल रही. आईटी दिग्गज इंफोसिस में 1.36 फीसदी की उछाल रही. वहीं, एचडीएफसी और एसबीआई भी एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए.
गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में बजाज ऑटो 2.37 फीसदी और आइडिया 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. केर्न इंडिया, टाटा स्टील, और बीएचईएल ने 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की. ओएनजीसी, हिंडाल्को और आईडीएफसी में भी लगभग 1 फीसदी की गिरावट रही.